गणेश चतुर्थी के मौकर पर अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो निवेश की दुनिया में कदम रखने का फैसला ले सकते हैं. मनी9 हेल्पलाइन में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कल्पेश अशर से जानिए कि अपने लिए अच्छा फंड तैयार करने की शुरुआत कैसे की जा सकती है.
अशर: मल्टीकैप कैटेगरी में पर्सेंटेज SEBI की कैटेगरी के हिसाब से तय होता है. पोर्टफोलियो का 25 प्रतिशत लार्ज कैप, 25 प्रतिशत मिड कैप और 25 प्रतिशत स्मॉल कैप में निवेश करना होता है. बचे हुए 25 फीसदी आपके फंड मैनेजर के हिसाब से तय होंगे कि वह लार्ज, मिड या स्मॉल, किसमें पैसे लगाएंगे. अगर किसी कैटेगरी का वेटेज बढ़ता है, तो उसी हिसाब से जोखिम घटता या बढ़ता है.
अशर: NASDAQ में निवेश करने का मतलब हुआ कि आप अमेरिका की टेक्नॉलजी क्षेत्र के स्टॉक्स में पैसे लगा रहे हैं. वहीं, S&P 500 YS कैपिटल मार्केट पर फोकस्ड है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
