Hero FinCorp IPO: दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp) ने आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी (Sebi) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) बुधवार को जमा कर दिया है. हीरो फिनकॉर्प बाजार से 3,668 करोड़ रुपये जुटाने वाली है.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के सामने दाखिल किए गए DRHP के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। ओएफएस के जरिए शेयर बेचने वालों में एवीएचएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर, एपिस ग्रोथ II (Hibiscus) पीटीई, लिंक इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के जरिए) और ओट्टर लिमिटेड शामिल हैं.
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई पूंजी से हीरो फिनकॉर्प भविष्य में कर्ज देने की जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी. हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है. यह रिटेल, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को कर्ज उपलब्ध कराती है. मार्च 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, इस कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (AUM) 51,821 करोड़ रुपये था. इसमें रिटेल लोन की हिस्सेदारी 65 फीसदी और एमएसएमई लोन की हिस्सेदारी 21 फीसदी थी. हीरो फिनकॉर्प की शुरुआत 1991 में हुई थी और मार्च 2024 तक इसके 1.18 करोड़ ग्राहक बने हैं.
हीरो फिनकॉर्प के प्रस्तावित आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRML) में जेएम फाइनेंशियल लि., BofA सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं. हीरो फिनकॉर्प के इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।