बच्चों के कपड़े बनाने वाली नामी कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) का आईपीओ 6 अगस्त से खुल गया है. किड्सवियर ब्रांड फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का लक्ष्य इस आईपीओ से 4,193.73 करोड़ रुपए जुटाने का है. साल 2010 में स्थापित यह कंपनी बच्चों और शिशुओं से जुड़े प्रोडक्ट की बिक्री में भारत की टॉप कंपनियों में से एक है, जिसका मुख्यालय पुणे में है. फर्स्टक्राई का आईपीओ 8 अगस्त, 2024 को बंद होगा. अगर आप भी इस कंपनी में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले आपको कंपनी और इसके आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातों की जानकारी होना जरूरी है.
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपए से लेकर 465 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने 4193.73 करोड़ रुपए के शेयरों में से 1666 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए हैं. वहीं 2527.73 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल होंगे. इस आईपीओ में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्राइस बैंड पर 44 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिस्काउंट देने का तय किया है. वहीं रिटेल निवेशक एक बार में 32 शेयरों पर कम से कम बोली लगा सकते हैं.
कितना है आईपीओ का जीएमपी?
कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयर सब्सक्रिप्शन के पहले दिन मध्यम प्रीमियम पर हैं. वहीं ग्रे मार्केट में इसकी डिमांड अच्छी देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले इसमें कमी आई है. इसका ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) अभी 510 रुपए पर है, यानी यह करीब 9.68 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. एक समय इसका GMP 569 रुपए पर पहुंच गया था.
क्या है कंपनी का मकसद?
फर्स्टक्राई कंपनी इस आईपीओ के जरिए भारत में अपने रिटेल बिजनेस का विस्तार करना चाहती है. इसके लिए कंपनी नए स्टोर और गोदाम बनाने, साथ ही घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए अपनी सहायक कंपनियों में निवेश करने की योजना बना रही है. इसके अलावा बाकी बचे रकम का उपयोग रणनीतिक अधिग्रहण, मौजूदा सहायक कंपनियों में निवेश और ग्लोबलबीज़ ब्रांड्स में हिस्सेदारी हासिल करने आदि में किया जाएगा.
फर्स्टक्राई आईपीओ रजिस्ट्रार विवरण
कंपनी ने आईपीओ के लिए लिंक इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया है, जबकि कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और एवेंडस कैपिटल सार्वजनिक निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 6481 करोड़ रुपए हो गया. जबकि कंपनी का PAT (Profit After Tax) वित्त वर्ष 2024 में बीते साल से बढ़कर 33.85 फीसदी हो गया. वहीं इस अवधि के दौरान कंपनी ने घाटे को भी 34 फीसदी कम करके 321 करोड़ रुपए कर दिया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।