कमजोर हाजिर मांग की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन (Soybean) की कीमत 9 रुपये प्रति क्विन्टल की गिरावट के साथ 5,039 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई.
एनसीडीईएक्स में सोयाबीन (Soybean) के मार्च माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत नौ रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,039 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 61,635 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
सोयाबीन (Soybean) के अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,994 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 1,36,610 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने की वजह से मुख्यत: सोयाबीन (Soybean) वायदा कीमतों में गिरावट आई.
सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया (Soybean) तेल का दाम 2.2 रुपये की तेजी के साथ 1,170 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया.
रिफाइंड सोया के दाम बढ़े सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को रिफाइंड सोया (Soybean) तेल का दाम 2.2 रुपये की तेजी के साथ 1,170 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया.
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 2.2 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,170 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 21,490 लॉट के लिये सौदे किये गये.
अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव तीन रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,166.1 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 35,600 लॉट के लिये सौदे किये गये.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया (Soybean) तेल कीमतों में लाभ दर्ज हआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।