देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत 69 करोड 90 लाख से अधिक कोविड (Corona) टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि कल एक करोड 13 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. मंत्रालय ने बताया है कि कल 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव चार-आठ प्रतिशत है. अब तक, तीन करोड 22 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं. कल कोविड (Corona) के करीब 32 हजार नये मरीजों की पुष्टि हुई.
वर्तमान में तीन लाख 92 हजार 864 संक्रमित रोगियों को इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का एक दशमलव एक-नौ प्रतिशत है. अब तक 53 करोड 31 लाख कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है. कल कोविड से दो सौ नब्बे मरीजों की मृत्यु हुई है. अब तक चार लाख 41 हजार से अधिक मरीज इस महामारी का शिकार हो चुके हैं.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि निपाह वायरस की जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गए आठ लोगों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. सुश्री जॉर्ज ने आज सुबह कोझीकोड में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह खबर राहत देने वाली है. इन जांच नमूनों में उस मृत लडके के अभिभावकों के नमूने भी शामिल थे जिसकी रविवार को संक्रमण से मौत हो गई थी. पांच और नमूनों की जांच कोझीकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रयोगशाला में की जा रही है. सुश्री जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है तथा क्षेत्र में आज से घर-घर जाकर भी जायजा लिया जा रहा है.