मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में कई स्थानों पर अगले तीन चार दिनों में तेज से अत्यधिक तेज वर्षा (Rain) का अनुमान व्यक्त किया है. मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले दो दिन में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने पालघर क्षेत्र के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए 15 सितम्बर तक तेज से अत्यधिक तेज वर्षा होने की संभावना बताई है. ठाणे जिले में भारी वर्षा की आशंका देखते हुए स्थानीय अधिकारियों से पूरी रखने को कहा गया है. रायगढ,रत्नागिरी, सिधुदुर्ग, नाशिक, पुणे, सतारा और कोल्हापुर में भी कुछ स्थानों पर अगले दो दिन तक भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंडिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाना और वाशिम के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाडी में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र आज सवेरे उत्तरी ओडीसा के तट को पार कर गया. इसके प्रभाव से ओडीशा के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और आंतरिक ओडीशा के पांच जिलों में मूसलाधार वर्षा का अलर्ट जारी किया है. हमारे संवाददाता ने बताया है कि तेज वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. भुवनेश्वर, कटक, पुरी, केन्द्रपाडा और फूलबनी के निचले इलाकों में पानी भर गया है. पुरी में वर्षा ने 87 वर्ष का रिकॉर्ड तोड दिया है. यहां 342 दशमलव पांच मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. महानदी सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. मछुआरों को कल तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.