COVID-19 की दूसरी लहर में बढ़ी हैंड वाश, सेनेटाइजर जैसे प्रोडक्ट्स की डिमांड

COVID-19: FMCG कंपनियां स्वच्छता उत्पादों की मांग में भारी वृद्धि देख रही हैं, जिनमें हैंड सैनिटाइज़र, हैंड वॉश जैसे उत्‍पाद शामिल हैं

Night Curfew, corona, covid, corona cases in up, covid cases in india, covid 19

देश भर में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर में हैंड वाश, सैनेटाइजर जैसे उत्‍पादों की जबरदस्‍त रूप से मांग बढ गई है. प्रमुख FMCG कंपनियां अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की मांग में भारी वृद्धि देख रही हैं, जिनमें हैंड सैनिटाइज़र, हैंड वॉश, कीटाणुनाशक स्प्रे और जर्म प्रोटेक्‍शन वाइप्‍स शामिल हैं.

आईटीसी, हिमालय ड्रग कंपनी और पतंजलि जैसी कंपनियों ने कहा कि उन्होंने मांग में तेजी लाने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा दिया है. और आश्‍वस्‍त कर रहे हैं कि उपभोक्ताओं के लिए हाइजीन सबसे जरूरी है. कंपनियों ने पिछले 2-3 महीनों में इन वस्तुओं की खपत में गिरावट देखी थी. अब, उन्होंने वर्तमान स्थिति के अनुसार अपनी उत्पादन योजनाओं की समीक्षा की है और तेजी से बढ़ रहे हैं. साथ ही अपनी उत्पादन क्षमता को सुव्यवस्थित किया है.

आईटीसी डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव (पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स) Sameer Satpathy ने पीटीआई को बताया कि , ” हम कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में अपने स्वच्छता पोर्टफोलियो की मांग में मजबूत वृद्धि देख रहे हैं.

इसी तरह, हिमालय ड्रग कंपनी के बिजनेस डायरेक्टर (कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन) Rajesh Krishnamurthy ने कहा, “हमने COVID-19 से बने कारोबारी माहौल को पूरा करने के लिए अपनी लॉजिस्टिक्स, बिक्री प्राथमिकताओं और क्षमताओं को किनारे कर दिया है.” “उत्पादन योजना लगभग दो महीने पहले ही की जाती है इसलिए हमने मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में मामलों में वृद्धि की उम्मीद नहीं की थी. हमने वर्तमान स्थिति के अनुसार उत्पादन योजनाओं की समीक्षा की है.”

कृष्णमूर्ति ने आगे कहा, “हम यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि उत्पाद श्रेणियों में जैसे हैंडवाश, हाईजीन कैटेगरी, होम केयर और सैनेटाइजर्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएं.” हरिद्वार स्थित पतंजलि आयुर्वेद ने भी कहा कि मांग में अचानक बढ़ोतरी से आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है लेकिन यह अस्थायी है और कंपनी ने अपनी उत्पादन क्षमता को सुव्यवस्थित किया है.

पतंजलि के प्रवक्ता S K Tijarawalaने कहा, “हम कोशिश में लगे हैं. जल्द ही हर जगह ये उत्पाद उपलब्ध होंगे.” Tijarawala ने कहा, “हमने cononil, Shwasari Vati, Anu Tel, Giloy Ghan Vati, Tulsi Ghanvati, Chavyanprash and Immunogrit, immunity booster, sanitisers, handwash and medications आदि की मांग को पूरा करने के लिए अपनी सभी उत्पादन क्षमताओं को केंद्रित और सुव्यवस्थित किया है.”

Edelweiss Financial Services Executive Vice-President Abneesh Roy ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के कारण होम हाइजीन कैटेगरी की मांग तेजी से बढी हुई है. उनके अनुसार, एचयूएल, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड और आईटीसी जैसी कंपनियों को इससे फायदा होगा. “2019-20 के पहले चार महीनों में,कई गैर-एफएमसीजी कंपनियों में सैनिटाइजरों को लांच करने की भीड लगी हुई थी.

Published - April 21, 2021, 07:40 IST