आजकल हर कोई मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करता है. हम सब बिना ध्यान दिए अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में WhatsApp का इस्तेमाल करते रहते हैं. इसके द्वारा हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ हर समय कनेक्ट रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp के इस्तेमाल के दौरान भी कुछ बातों का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाए तो आपको आने वाले समय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में WhatsApp चलाते समय आप इन बातों का ध्यान जरूर रखें.
Two-step verification बेहद जरूरी WhatsApp का ये बेहद जरूरी फीचर है. टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिए आपके 6 अंकों का एक पिन सेट करना होता है. किसी भी नए डिवाइस में आपके नंबर से WhatsApp लॉगिन करने के लिए इस पिन की जरूरत पड़ेगी। साथ ही यह पिन बीच में भी कभी पूछा जा सकता है. साइबर फ्रॉड के इस दौर में व्हाट्सएप का टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर एक्टिवेट रखें.
अनजान नंबरों का रखें ध्यान कई बार हम कैब, डिलीवरी बॉय या फिर किसी सर्विस वाले का नंबर उस समय मोबाइल में सेव कर लेते है और बाद में डिलीट करना भूल जाते है. ऐसे में WhatsApp पर वो पर्सन हमारे प्रोफाइल पिक्चर से लेकर हमारे स्टेटस भी देख लेता है. हमारी ऐसी जानकारी उन लोगों तक चली जाती है. इसी लिए कभी भी अनजान लोगो का नंबर सेव न करें.
इस बात का जरूर रखें ध्यान WhatsApp पर हमारे पास कई तरह के मैसेज आते रहते हैं. किसी भी जानकारी या खबर को फॉरवर्ड करने से पहले चेक जरूर कर लें कि यह फेक न्यूज तो नहीं है. साथ ही फ्री ऑफर व सरकारी योजनाओं के नाम पर भी कई फर्जी लिंक फॉरवर्ड किए जाते हैं. इन्हें आगे बढ़ाने से बचें. इसके अलावा किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ हेट-स्पीच को बढ़ावा देने वाले मैसेज भी किसी को न भेजें.
WhatsApp स्टेटस लगाने से पहले ये जरूर चेक करें जब भी आपको कोई स्टेटस डालते हैं तो उसे सभी के साथ शेयर न कर सिर्फ अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ ही शेयर करें. क्योंकि हमारे फोन में कई ऐसे लोगों का नंबर भी सेव होता है जिनके साथ स्टेटस शेयर करना जरूरी नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।