हेल्थ पॉलिसी की तरह ही रिन्यू कराना पड़ता है होम इंश्योरेंस पॉलिसी को, जानें क्यों होता है फायदा

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन का ऑप्शन पॉलिसी होल्डर की मदद करता है. यह कवर उन क्षेत्रों में मदद करते हैं जहां होम इंश्योरेंस काम नहीं करता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 17, 2021, 04:41 IST
Should you buy a house at a young age, know the advantages and disadvantages

कम उम्र में टैक्स में भी बड़ी छूट का फायदा ले सकते हैं जिसमें आईटी एक्ट के तहत कई तरह के बेनिफिट्स शामिल हैं.

कम उम्र में टैक्स में भी बड़ी छूट का फायदा ले सकते हैं जिसमें आईटी एक्ट के तहत कई तरह के बेनिफिट्स शामिल हैं.

होम इंश्योरेंस (Home insurance) धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है. आजकल सभी मीडियम और हाई वैल्यू घरों का इंश्योरेंस किया जाता है. लगभग सभी ओनर नए घरों को इंश्योरेंस से कवर करते हैं. होम इंश्योरेंस पॉलिसी भी लाइफ या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह ही होती हैं और इन्हें हर साल रिन्यू करने की जरूरत होती है. लेकिन रिन्यू करने से पहले पॉलिसी का पूरा फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. Money9 आपको बताएगा कि होम इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय किन बातों का ध्यान में रखा जाना चाहिए.

ऐड-ऑन कवर

होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ-साथ ऐड-ऑन का ऑप्शन पॉलिसी होल्डर को उनकी जरूरत के हिसाब से काफी हद तक मदद करता है. ऐड-ऑन कवर पॉलिसी होल्डर को उन क्षेत्रों में मदद करते हैं जहां होम इंश्योरेंस पॉलिसी काम नहीं कर सकती है. कुछ चीजें जो एक बेसिक पॉलिसी में शामिल नहीं होती हैं, उन्हें ऐड-ऑन के साथ कवर किया जा सकता है. जैसे चोरी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल ब्रेकडाउन कवर.

लायबिलिटी कवर

लायबिलिटी कवर पॉलिसी होल्डर की वजह से होने वाली किसी घटना के मामले में किसी भी थर्ड-पार्टी लायबिलिटी एक्सपेंस का ख्याल रखता है. इसमें किसी थर्ड पार्टी के साथ डोमेस्टिक हेल्प को लगने वाली चोट के लिए मेडिकल लायबिलिटी भी शामिल है.

इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल कवर

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल अप्लाएंसेस इस ऐड-ऑन के अंदर कवर होते हैं. यह कवर किसी भी रिपेयर और सर्विस पर होने वाले खर्च का ख्याल रखता है जो पॉलिसी होल्डर ने इन अप्लाएंसेस के टूटने की स्थिति में खर्च किया है.

बर्गलरी और थेफ्ट कवर

यह ऐड-ऑन पॉलिसी होल्डर को चोरी के मामले में घरेलू सामान और घर को होने वाले डेमेड या नुकसान से बचाता है. इसलिए इस ऐड-ऑन को लेना फायदेमंद है.

ज्वैलरी कवर

यह ऐड-ऑन पॉलिसी होल्डर की ज्वैलरी से जुड़े सभी रिस्क को कवर करता है. यह ऐड-ऑन न केवल पॉलिसी होल्डर के घर में मौजूद ज्वैलरी को होने वाले नुकसान को बल्कि घर के बाहर भी ज्वैलरी को होने वाले नुकसान को कवर करता है जब पॉलिसी होल्डर ने उन्हें पहना हो.

फर्नीचर और दूसरे कवर

कई लोगों के लिए घर के अंदर की हर चीज उतनी ही कीमती और प्यारी होती है, जितना कि उनके लिए घर. इसमें एक टीवी, सोफा, बेड, टेबल, कुर्सी आदि शामिल हो सकते हैं. अपने इंश्योरर से यह वेरीफाई करना सुनिश्चित करें कि आपकी होम इंश्योरेंस पॉलिसी घर या प्रॉपर्टी के अंदर मौजूद सभी सामान को भी कवर करती है. वरना, यह आपके लिए एक अतिरिक्त खर्च होगा. इसलिए होम पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले आपको यह देखना चाहिए कि ये सभी चीजें उसमें कवर हैं या नहीं.

Published - October 17, 2021, 04:41 IST