Bihar Lockdown: बढ़ते कोविड मामलों के चलते CM नीतीश कुमार ने 15 मई तक बिहार में लगाया लॉकडाउन

Bihar Lockdown News: राज्य में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 मई तक पूरे लॉकडाउन का ऐलान किया है.

Bihar Lockdown, lockdown news, nitish kumar, covid cases, covid

PTI

PTI

Bihar Lockdown News: कोविड की दूसरी लहर के चलते पूरे देश में हालात खराब हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपनी तरफ से हर मुमकिन उपाय करने में लगे हैं. देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन जारी है.

इसी सिलसिले में बिहार ने अब अपने यहां 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट करके राज्य सरकार के इस फैसले का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है, “कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया है.”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में कोविड की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की थी. इस सिलसिले में उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रशासन और पुलिस कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराए.

गौरतलब है कि चिकित्सकों के समूह द्वारा 15 दिनों के लॉकडाउन का परामर्श दिया जा रहा है. इसके अलावा, कारोबारी संगठन, ट्रेडर्स एसोसिएशंस समेत कई वर्गों से लॉकडाउन लगाने की मांग की जा रही है.

ऑक्‍सीजन और दवा आपूर्ति पर दिए कई निर्देश

कोविड-19 को ले हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए.

मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर रहें. ऑक्सीजन की आपूर्ति और दवा की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए.

बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले

सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 11,407 नए केस सामने आए हैं. दूसरी ओर इस महामारी से गुजरे 24 घंटों में 82 और मरीजों की मौत हो गई है.

यही नहीं सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 15.69 फीसदी पहुंच गया. पिछले सोमवार को ये आंकड़ा 14.4 फीसदी पर था.

हालांकि, नए केस की बात करें तो पिछले हफ्ते लगभग 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे थे, जो इस बार अभी 11 हजार के करीब हैं.

Published - May 4, 2021, 12:18 IST