महामारी के समय में किसानों को पैसों के लिए साहूकारों के चंगुल में फंसने की जरूरत नहीं है. आप किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से आसानी से तीन लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं.
इसके लिए चुनिंदा दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए ब्याज भी अधिक नहीं चुकानी पड़ेगी. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार कम दर पर लोन उपलब्ध कराती है.
यह लोन आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत बनने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलता है.
बैंकों और दूसरे संस्थानों ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए केसीसी स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया है. इससे किसानों को आसान किस्तों और कम ब्याज पर लोन मिल रहा है.
KCC बनवाने के लिए आधार, स्थायी खाता संख्या यानि पैन और फोटो लगती है. साथ ही एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें यह बताना होगा कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया गया है.
वहीं, KCC फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट में फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form का ऑप्शन दिया गया है. यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और नजदीकी बैंक में जमा करें.
केसीसी बनवाने के लिए इन बैंकों से संपर्क किया जा सकता है. इनमें नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं.
केसीसी से 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. लोन पर ब्याज 9 फीसदी है. मगर, केसीसी पर सरकार 2 फीसदी छूट देती है. इससे केसीसी पर किसान को 7 फीसदी ब्याज पर लोन मिलता है.
किसान द्वारा समय से पहले लोन की राशि चुकाने पर उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक छूट मिलती है. इस हिसाब से कुल ब्याज 4 फीसदी ही लगता है.
ये भी पढ़ें: Indian Railways News: बिहार, बंगाल और झारखंड जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल कीं ये 16 ट्रेनें
ये भी पढ़ें: लंबे समय तक घर में खड़ी कार में होते हैं ये नुकसान, ऐसे रखें ख्याल