Indian Railways News: अगर आप बिहार (Bihar), बंगाल (West Bengal) या झारखंड (Jharkhand) में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या इन राज्यों में रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है.
रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल (Cancle) कर दिया है. ऐसे में इन ट्रेनों के बारे में जानना जरूरी है, जिससे आपको बाद में कोई असुविधा न हो.
पूर्व रेलवे (Eastern railway) ने इस बारे में ट्वीट किया है. पूवी रेलवे (Eastern railway) के मुताबिक, अभी जिन 16 ट्रेनों को कैंसिल (Train cancle) करने का फैसला किया गया है, वे 6 मई 2021 तक पूर्व निर्धारित समय सारिणी से चलती रहेंगी.
इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है. इससे दो दिन पहले भी पूर्व रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द किया था.
कोरोना काल में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल होने से लोगों को परेशानी होगी.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा से झारखंड (Jharkhand) के धनबाद के बीच चलने वाली 02339 और 02340 कोल फील्ड एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.
अभी तक यह ट्रेन पूरे सप्ताह चला करती थी. यह ट्रेन सुबह धनबाद से चलती थी और दिन में 10 बजे तक हावड़ा पहुंच जाती थी.
वापसी में शाम को हावड़ा से रवाना हो कर रात 10 बजे धनबाद पहुंच जाती थी. अब यह ट्रेन 7 May 2021 से अगले आदेश के लिए रद्द रहेगी.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास हल्दिया (Haldia) से आसनसोल (Asansol) के बीच चलने वाली 03502 और 03501 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.
यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्र तटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है. इसी के साथ सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली 03187 और 03188 स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
पूर्व रेलवे ने हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची के बीच चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस भी कैंसिल किया है.
वहीं 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस, 03047, 03048 हावड़ा रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 एवं 03118 कोलकाता लालगोला एक्सप्रेस को भी कैंसिल किया गया है. ये ट्रेनें आगामी 7 मई से नहीं चलेंगी.
पूर्व रेलवे के मुताबिक बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और राज्य की राजधानी पटना जंक्शन (Patna Junction) होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 और 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
7 May 2021 से इन दोनों ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
Discontinuation of services of few trains due to poor patronization pic.twitter.com/I9HPKQ1lkD
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 3, 2021
रेलवे के मुताबिक कोरोना काल (Corona Period) में इन ट्रेनों को चलाया गया था, लेकिन इनमें क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे थे.
अब तो कोरोना की दूसरी लहर (2nd Wave of Corona) के चलने के बाद यात्रियों की संख्या और घट गई है. इसलिए इन्हें अब रद्द किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लंबे समय तक घर में खड़ी कार में होते हैं ये नुकसान, ऐसे रखें ख्याल
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।