कोविड -19 (Covid-19) की दूसरी लहर में लगभग सभी राज्यों को लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाने पर मजबूर किया है. मौजूदा समय में घरों में रहना सुरक्षित रहने और ट्रांसमिशन श्रृंखला को तोड़ने का सबसे अच्छा विकल्प है. कोरोना काल में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं. ऐसे में अधिकांश लोगों के वाहन (Car) कम ही चल रहे हैं. वहीं वाहन (Car) घर की पार्किंग में खड़े हैं. अगर वाहन (Car) लंबे समय तक चलाया न जाए तो उसमें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में अगर लॉकडाउन के चलते आपकी कार (Car) भी लंबे समय से घर में खड़ी है या कम चल रही है तो आपको इन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
फ्यूल टैंक को खाली छोड़ने से ईंधन के ऑक्सीकरण से और पानी के सम्मिश्रण की संभावना बढ़ जाती है जो टैंक में गैसोलीन को ख़राब कर सकता है. ऑक्सीजन के लंबे समय तक संपर्क में रहने के बाद, ऑक्सीकरण हानिकारक ईंधन इंजेक्टरों और फिल्टर को जगह देता है. ऐसे में अगर फ्यूल टैंक भरा हुआ है तो ये ऑक्सीजन या नमी के लिए न्यूनतम स्थान छोड़ता है.
लंबे समय तक कार (Car) को नहीं चलाने पर बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. इसे रोकने के लिए, सप्ताह में कम से कम एक बार कार स्टार्ट जरूर कर लें. आप इसे लगभग 15 मिनट तक स्टार्ट रखें. आप इसे कुछ दूर तक चला भी सकते हैं. इससे आपकी कार की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होगी.
घर में 2 सप्ताह से ज्यादा समय तक खड़ी कार (Car) के टायर में हवा कम हो सकती है. इससे टायरों को नुकसान होने लगता है. क्योंकि कार का पूरा वजन टायरों पर ही होता है. ऐसे में कार के टायरों में हवा के प्रेशर को सही रखें.
अगर कोई वाहन (Car) लंबे समय तक पार्क किया जाता है तो हैंडब्रेक जाम होने की संभावना होती है. इसलिए आप अपनी कार में हैंडब्रेक को न लगाकर कार को गियर में डालकर रखें.
अपनी कार (Car) को खुले में पार्क न करें. कार को छाया में ही पार्क करें वहीं एक अच्छी गुणवत्ता वाले कवर का इस्तेमाल करें. ये आपकी कार को तेज धूप और मौसम की मार से बचाता है. कार धूप में लंबे समय तक पार्क रहने पर ये कार के पेंट को नुकसान पहुंचाती है. इससे कार का पेंट अपनी चमक खो सकता है. आप अपनी कार की सुरक्षा के लिए कुछ वजन के साथ एक वाटरप्रूफ शीट या एक पुरानी बेडशीट का भी उपयोग कर सकते हैं जब तक कि आप एक अच्छा कवर न खरीद लें.
कार (Car) को पार्क करने से पहले उसकी अंदर व बाहर से अच्छे से सफाई जरूर कर दें. कार के अंदर कोई सामना खराब होने पर ये कार को नुकसान पहुंचा सकता है. हमेशा वाहन के इंटीरियर को साफ करें और थोड़ा फ्रेशनर स्प्रे करें. इसके अलावा, आपको कार स्टार्ट करने के कुछ मिनट बाद ही एसी का स्विच ऑन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Indian Railways News: बिहार, बंगाल और झारखंड जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने कैंसिल कीं ये 16 ट्रेनें
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।