रुपया (Rupee – INR) मंगलवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 23 पैसे टूटकर 74.06 के स्तर पर बंद हुआ. भारतीय स्टॉक मार्केट में हुई बिकवाली और एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से दबाव बना रहा. लगातार तीसरे सत्र में रुपया कमजोरी के साथ बंद हुआ है.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर रुपया 73.79 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 73.73 के इंट्रा-डे हाई और 74.12 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.
इस दौरान डॉलर इंडेक्स (dollar index) 0.26 प्रतिशत चढ़कर 93.62 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स (Brent crude futures) 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 80.24 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया की तुलना में 15 पैसे टूटकर 73.83 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.42 पर ट्रेड करता दिखा. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.29 फीसदी चढ़कर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर था.
वहीं, कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) बीते कारोबारी सत्र में नेट सेलर (net seller) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को 594.63 करोड़ रुपये के शेयरों को बेचा.