Growth Rate Of India: डेलॉयट इंडिया (Deloitte India) ने कहा है कि मजबूत इकोनॉमिक इंफास्ट्रक्चर और घरेलू नीतिगत सुधारों के जारी रहने की वजह से चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की अर्थव्यवस्था 7 से 7.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. डेलॉइट इंडिया का यह ग्रोथ अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान के बराबर है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7.2 फीसदी की ग्रोथ अनुमान लगाया है. यह वित्त मंत्रालय की आर्थिक समीक्षा में लगाए गए अनुमान से अधिक है, जिसमें जीडीपी विस्तार का अनुमान 6.5 से 7 फीसदी के बीच लगाया गया है.
डेलॉयट के अगस्त के भारत आर्थिक परिदृश्य के अनुसार, केंद्रीय बजट 2024-25 में कृषि उत्पादकता में सुधार, युवाओं के लिए रोजगार की योजना, मैन्यूफैक्चरिंग तथा माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम उंटरप्राइजेज (MSME) के लिए फाइनेंस तक पहुंच की चुनौती का समाधान करने की दिशा में की गई कई पहलों से आपूर्ति पक्ष की मांग में सुधार, महंगाई पर अंकुश लगाने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
डेलॉइट इंडिया की इकोनॉमिस्ट रुमकी मजूमदार ने कहा कि साल के पहले 6 महीनों में अनिश्चितता के दौर के बाद भारत दूसरी छमाही में मजबूत ग्रोथ दर्ज करेगा. आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया, मजबूत आर्थिक बुनियाद की बदौलत वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट 7 फीसदी से 7.2 प्रतिशत के बीच रहेगी. शहरी-ग्रामीण उपभोक्ता खर्च में अंतर, महंगाई तथा रोजगार संबंधी चिंताओं से प्रभावी ढंग से निटपने से महत्वाकांक्षी ग्रामीण उपभोक्ताओं के सामर्थ्य में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो सकती है.