रुपया (Rupee – INR) बुधवार को डॉलर (Dollar – USD) की तुलना में 14 पैसे की मजबूती के साथ 75.37 के स्तर पर बंद हुआ. लगातार दो दिन से कमजोरी दर्ज कर रही घरेलू मुद्रा को सितंबर के रिटेल इंफ्लेशन (retail inflation) के आंकड़ों में तेज गिरावट आने से मजबूती मिली. यह अगस्त के 5.3 प्रतिशत से घटकर 4.35 फीसदी पर आ गया. साथ ही मंगलवार को कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें (global crude oil prices) घटने से भी फायदा हुआ.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट (interbank foreign exchange market) पर रुपया आज 19 पैसे की मजबूती के साथ 75.32 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 75.51 के इंट्रा-डे हाई और 75.19 के इंट्रा-डे लो के बीच ट्रेड किया.
इधर घरेलू शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.75 प्रतिशत या 452.74 अंक की बढ़त के साथ 60,737.05 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 0.94 फीसदी या 169.80 अंक की बढ़त के साथ 18,161.75 पर रहा.
पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर की तुलना में रुपया 17 पैसे टूटकर 75.51 के स्तर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में उछाल आने और उससे महंगाई बढ़ने की चिंता के कारण घरेलू मुद्र में कुछ दिनों से कमजोरी देखने को मिल रही थी. मंगलवार को दिनभर में इसने 75.16 के इंट्रा-डे लो और 75.67 के इंट्रा-डे हाई के बीच ट्रेड किया.
इस बीच, कैपिटल मार्केट पर विदेशी संस्थागत निवेशक (foreign institutional investors) नेट बायर (net buyer) रहे. एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने 8528.34 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।