APY के सब्सक्राइबर बेस में एक साल में 33% की ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि APY नॉन-मेट्रो ग्राहकों के बीच सबसे अधिक सब्सक्राइब की गई योजना है
रुपया गुरुवार को डॉलर की तुलना में दो पैसे की हल्की बढ़त के साथ 74.22 के स्तर पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की महंगाई के कारण घरेलू मुद्रा अधिक मजबूत नहीं हो पा रही है.
फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 74.22 के स्तर पर खुला था. दिनभर में इसने 74.11 से 74.27 की रेंज में ट्रेड किया. इस दौरान डॉलर इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.87 पहुंच गया. वहीं, वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी गिरकर 71.82 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
बुधवार को रुपया पांच पैसे टूटकर डॉलर की तुलना में 74.24 के स्तर पर बंद हुआ था. डॉलर इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.93 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेट क्रूड फ्यूचर्स 0.15 फीसदी गिरकर 70.94 प्रति बैरल पर रहा. विदेशी निवेशकों ने कैपिटल मार्केट में 1,071.83 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री की.