पांच सितारा होटल ‘द अशोक’ को प्राइवेट ऑपरेटरों को लीज पर दिए जाने की योजना बनाई जा रही है. सरकार की ‘कम इस्तेमाल हो पा रहीं’ पब्लिक सेक्टर की संपत्तियों से कमाई के बेहतर रास्ते खोजने की पहल के तहत ऐसा किया जा रहा है.
द अशोक, होटल सम्राट इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) की उन आठ संपत्तियों में शामिल हैं, जिन्हें वित्त मंत्री द्वारा ऐलान की गई नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) के तहत लिस्ट किया गया है.
पर्यटन मंत्रालय के तहत संभाली जाने वाली ITDC यातायात की सुविधा देने के साथ देशभर में कई जगहों पर होटल और रेस्टोरेंट चलाती है. इसके नेटवर्क में अभी अशोक ग्रुप के चार होटल, चार जॉइंट वेंचर होटल, ट्रैवल और टूरिज्म के इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर सात ट्रांसपोर्ट यूनिट, बंदरगाहों पर 14 ड्यूटी-फ्री दुकानें, एक साउंड और लाइट शो और चार केटरिंग आउटलेट हैं.
सरकार के मॉनेटाइजेशन प्लान के तहत, ITDC रांची के होटल रांची और पुरी के होटल निलाचल में निवेश खत्म करेगी. वहीं, नई दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर बने होटल अशोक को सब-लीज के जरिए मॉनेटाइज किया जाएगा. होटल सम्राट को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) एग्रीमेंट के तहत निजी कंपनियों को सौंपा जाएगा.