पर्सनल फाइनेंस काउंटर: आपकी जेब पर असर डालने वाली आज की 5 बड़ी खबरें

PF Counter- Money9 की पहल फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया (Financialising India) का मकसद है देश के हर व्यक्ति तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना.

Personal Finance, Personal finance news, Personal Finance latest News, Latest news in Hindi

पैसा हर एक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम काम करते है, उससे हमें पैसे मिलते हैं. परिवार का सारा खर्चा हम उससे चलाते हैं. और उसमें कुछ सेविंग्स भी करते हैं. हमारे मंथली सैलरी से अपना बजट का खर्चा और सेविंग्स का प्लांनिंग करते हैं. लेकिन, फिर भी कहीं न कहीं कन्फ्यूजन रहता है. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने शुरू किया है पर्सनल फाइनेंस काउंटर. यहां आपके पैसे से जुड़ी अलग-अलग खबरें प्रकाशित की जाती है.

Money9 की पहल फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया (Financialising India) का मकसद है देश के हर व्यक्ति तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना. ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत बनें. हमारी खबरों में भी ज्यादातर आपके फायदे की बात छुपी होती है. इनमें पैसा बनाने से लेकर नुकसान से बचने की टिप्स भी दिए जाते हैं.

आपको आपके पैसे से जुड़ी सारी जानकारी एक साथ मिल सके. इसके लिए हमने शुरू किया है पर्सनल फाइनेंस काउंटर, जहां आप दिन की 5 बड़ी खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं. क्योंकि, सब पैसे की ही तो बात है… आज की टॉप स्टोरीज

क्या GST बढ़ा देता है इंश्योरेंस का बोझ? पॉलिसी लेने से पहले ऐसे चेक करें अपना प्रीमियम
प्रीमियम की कीमत के आधार पर आपको इंश्योरेंस नहीं चुनना है, बल्कि इंश्योरेंस के साथ प्रीमियम पर लगने वाले GST को भी समझना चाहिए. चाहे लाइफ इंश्योरेंस के टर्म या एंडाउमेंट प्लान हो, ULIP , हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस या ऑटो इंश्योरेंस- ध्यान रहे सभी के प्रीमियम पर 18% GST की देनदारी बनती है.

Income tax return: टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं फिर भी भरिए ITR, जानें क्या हैं फायदे
अगर आपकी आमदनी टैक्स छूट की सीमा के अंदर आती है, तो आपके लिए ITR फाइल करना जरूरी नहीं है. लेकिन, अगर आप ITR फाइल करते हैं, तो इससे आपको कई फायदे होते हैं. इससे लोन मिलने में होती आसानी होती है और खुद का बिजनेस शुरू करने में मिलती है मदद.

Credit Score के फायदे: बड़े काम आएगा अच्छा क्रेडिट स्कोर, कम ब्याज पर मिलेगा लोन
क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) कंज्‍यूमर की क्रेडिट हिस्‍ट्री की समरी को दिखाता है. यह स्‍कोर तीन अंकों का होता है. सिबिल स्‍कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है. सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) 900 के जितना करीब होता है, वह उतना ही अच्‍छा माना जाता है. इससे लोन अप्रूव होने की संभावना बढ़ती है.

सेक्शन 80TTA- सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज से भी ले सकते हैं टैक्स छूट, देखें VIDEO
अगर एक से ज्यादा बैंक में आपका अकाउंट है और तो दोनों बैंको के ब्याज को मिलाकर 10,000 की छूट मिलेगी. यानि एक बैंक के सेविंग अकाउंट से अगर 4,000 रुपए का ब्याज मिला और दूसरे से 8000 का ब्याज मिला तो दोनों ब्याज को एड कीजिए कुल बारह हजा़र और इसमें से 10,000 का सीधा डिडक्शन और बाकि 2000 को आपको इनकम फ्रॉम अदर सोर्से में दिखाना होगा.

करीब 35 तरह के म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हैं- इक्विटी, डेट, हाइब्रिड, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड, लार्ज कैप, स्मॉल कैप, बैलेंसड फंड के अलावा और भी बहुत फंड्स हैं. लेकिन, दिक्कत आती है कि आपके लिए कौन -सा ‘म्यूचुअल फंड है सही’? खासतौर पर अगर आप निवेश की शुरुआत कर रहें हैं तो यह समझना जरूरी हो जाता है.
Published - March 17, 2021, 08:05 IST