कैसे चुनें सही Mutual Fund? एक्सपर्ट से समझिए कौन सी स्कीम है आपके लिए बेस्ट
Mutual Fund investment tips: सुंदरम म्यूचुअल फंड के MD और CEO सुनील सुब्रमण्यम के मुताबिक, सीधे इक्विटी में जो लोग नहीं जुड़ना चाहते हैं उनके लिए MF के ज़रिए निवेश करना सुरक्षित है.
करीब 35 तरह के म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) हैं- इक्विटी, डेट, हाइब्रिड, शॉर्ट ड्यूरेशन फंड, लार्ज कैप, स्मॉल कैप, बैलेंसड फंड के अलावा और भी बहुत फंड्स हैं. लेकिन, दिक्कत आती है कि आपके लिए कौन -सा ‘म्यूचुअल फंड है सही’? खासतौर पर अगर आप निवेश की शुरुआत कर रहें हैं तो यह समझना जरूरी हो जाता है. इसलिए Money9 आपके लिए लाया है तीन सवाल जिनके जवाब आपको पता होने चहहिए.
1) आप कितने समय के लिए निवेश कर सकते हैं?
2) आपको इन पैसों की ज़रूरत कब पड़ेगी यानि कब कौन सा लक्ष्य हासिल करने के लिए आप ये निवेश कर रहें हैं?
3) आप कितना रिस्क ले सकते हैं? रिस्क से मतलब है कि आपके ऊपर कितनी फाइनेंशियल ज़िम्मेदारियां हैं.
सुंदरम म्यूचुअल फंड के MD और CEO सुनील सुब्रमण्यम के मुताबिक, सीधे इक्विटी में जो लोग नहीं जुड़ना चाहते हैं उनके लिए MF के ज़रिए निवेश करना सुरक्षित है. साथ ही में इंफ्लेशन को मात देने में भी ये तरीका ज्यादा कारगर है. टैक्स के लिहाज से भी लंबी अवधि के MF निवेश पर इंडेक्सेशन का भी फायदा मिलता है.
MF में निवेश का मतलब है इनका सही सेलेक्शन. सुंदरम म्यूचुअल फंड के MD और CEO सुनील सुब्रमण्यम हमें बता रहें हैं कि अपने टाइम हॉराइज़न के हिसाब से कैसे तय करें MF-
Published - March 17, 2021, 04:10 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।