पैसा हर एक व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम काम करते है, उससे हमें पैसे मिलते हैं. परिवार का सारा खर्चा हम उससे चलाते हैं. और उसमें कुछ सेविंग्स भी करते हैं. हमारे मंथली सैलरी से अपना बजट का खर्चा और सेविंग्स का प्लांनिंग करते हैं. लेकिन, फिर भी कहीं न कहीं कन्फ्यूजन रहता है. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हमने शुरू किया है पर्सनल फाइनेंस काउंटर. यहां आपके पैसे से जुड़ी अलग-अलग खबरें प्रकाशित की जाती है.
Money9 की पहल फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया (Financialising India) का मकसद है देश के हर व्यक्ति तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना. ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत बनें. हमारी खबरों में भी ज्यादातर आपके फायदे की बात छुपी होती है. इनमें पैसा बनाने से लेकर नुकसान से बचने की टिप्स भी दिए जाते हैं.
आपको आपके पैसे से जुड़ी सारी जानकारी एक साथ मिल सके. इसके लिए हमने शुरू किया है पर्सनल फाइनेंस काउंटर, जहां आप दिन की 10 बड़ी खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं. क्योंकि, सब पैसे की ही तो बात है… आज की टॉप स्टोरीज
PhonePe यूजर्स हैं तो ध्यान दीजिए, इस मामले में Google से आगे है पेमेंट ऐप फरवरी में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए होने वाले ओवरऑल डिजिटल पेमेंट्स (UPI Payment) में गिरावट आई है, लेकिन फोनपे ने ज्यादा मार्जिन के साथ इस पोजिशन पर खुद को बरकरार रखा है. फोनपे ने लगातार मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है. दूसरी ओर, इस मार्केट की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी गूगल पे (Google pay) ने अपने इंटरफेस के जरिए होने वाले ट्रांजैक्शंस में गिरावट दर्ज की है.
क्या बंद हो गया है 2000 रुपए का नोट? आपके लिए संसद में वित्त राज्य मंत्री ने दी बड़ी जानकारी क्या 2000 रुपए का नोट बंद हो गया है? ये सवाल अक्सर आपके सामने आता है. भ्रामक जानकारियां भी शेयर होती हैं. लेकिन, सरकार समय-समय पर इस पर सफाई देती रहती है. मामला यह है कि नोट बंद नहीं हुआ है. लेकिन, 2000 रुपए के नए नोट को लेकर सरकार ने लोकसभा में बड़ी जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया कि पिछले दो साल से 2,000 रुपए के नोट नहीं छापे गए हैं.
आपके EPF अकाउंट पर कब तक ब्याज देता है EPFO? जानिए आपके काम की बात कई लोग रिटायरमेंट की उम्र से पहले नौकरी छोड़ देते हैं. ऐसे कई जानना चाहते हैं कि उनके EPF (Employee Provident Fund) अकाउंट में जमा रकम का क्या होता है. क्या उस पर टैक्स-फ्री ब्याज मिलता रहता है? यहां बता देना जरूरी है कि आपकी रिटायरमेंट की उम्र के बाद भी EPF अकाउंट पर ब्याज मिलना जारी रहता है.
1 जुलाई से बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का EPF, ग्रेच्युटी में भी होगा बड़ा इज़ाफा, जानिए कैसे… केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. महंगाई भत्ते में इजाफा होने जा रहा है. 1 जुलाई से महंगाई भत्ते की रुकी हुई किस्त मिलेंगी. इसमें जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 की किस्त शामिल हैं. इसके अलावा जून 2021 की किस्त का भी ऐलान जुलाई में हो जाएगा. 1 जुलाई को जब केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में सैलरी आएगी तो पैसा बरसेगा. सैलरी में बंपर इजाफा होगा. लेकिन, खास बात यह है कि सैलरी के अलावा उनका प्रोविडेंट फंड (EPF) और ग्रेच्युटी में भी इजाफा होगा.
Gold Price: सोना खरीदने का सही मौका, जानें आज कितना बढ़ा 10 ग्राम Gold का भाव हफ्ते के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि ये बढ़त मामूली रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव (Gold Price Today) में 61 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. सोने की तरह चांदी में भी उछाल रहा. औद्योगिक मांग में इजाफा से एक किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Price Today) 162 रुपए बढ़ी. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपए में मजबूती के बावजूद सोने में तेजी आई.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।