क्या 2000 रुपए का नोट बंद हो गया है? ये सवाल अक्सर आपके सामने आता है. भ्रामक जानकारियां भी शेयर होती हैं. लेकिन, सरकार समय-समय पर इस पर सफाई देती रहती है. मामला यह है कि नोट बंद नहीं हुआ है. लेकिन, 2000 रुपए के नए नोट को लेकर सरकार ने लोकसभा में बड़ी जानकारी दी है. वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) अनुराग ठाकुर ने संसद में बताया कि पिछले दो साल से 2,000 रुपए के नोट नहीं छापे गए हैं.
वित्त राज्य मंत्री ने एक सवाल के लिखित जवाब में सोमवार को बताया कि अप्रैल 2019 से 2000 रुपए के करंसी नोटों की छपाई नहीं हुई है. 20 मार्च 2018 तक 2000 रुपए मूल्य के 336.2 करोड़ करेंसी नोट सर्कुलेशन में थे. जोकि सिस्टम में कुल वॉल्यूम का 3.27 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, 26 फरवरी 2021 तक सर्कुलेशन में 2,000 रुपए मूल्य के 249.9 करोड़ करेंसी थी, जो बैंक नोट्स के वैल्यूम और वैल्यू का क्रमश: 2.01 फीसदी और 17.78 फीसदी रह गया है. वित्त राज्य मंत्री ने किसी मूल्य के बैंक नोटों की छपाई का फैसला RBI के सलाह पर लिया जाता है, जो जनता की लेन-देन की मांग को पूरा करने के लिए होता है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में 2,000 रुपए के नोट की छपाई का ऑर्डर नहीं दिया है.
2017-18 क दौरान केवल 11.15 करोड़ नोट छपे
रिजर्व बैंक ने 2019 में बताया था कि वित्त वर्ष 2016-17 में 354.2 करोड़ नोटों की छपाई की गई थी। 2017-18 में केवल 11.15 करोड़ नोटों की छपाई की गई। 2018-19 में 4.669 करोड़ नोट छापे गए, जबकि अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नोट नहीं छापा गया है।
नवंबर 2016 में नोटबंदी कर पुराने नोटों का चलन रोका था
सूत्रों के मुताबिक यह फैसला कालेधन और नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए लिया गया. 8 नवंबर 2016 को इन्हीं वजहों से नोटबंदी कर पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद सरकार ने 500 रुपए के नए नोट और 2 हजार रुपए के नोट को जारी किया था. 2000 रुपए के नोट के अलावा सरकार ने 10, 20, 50 और 100 रुपए के भी नए नोट जारी किए हैं.