भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस इंसानों में शुमार मुकेश अंबानी के बारे में एक बात तो तय है. वे जिस बाजार में कदम रखते हैं वहां तहलका मचा देते हैं. टेलिकॉम और रिटेल के मामले में आप देख ही चुके हैं. अब मुकेश अंबानी एक और सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में है. जल्द ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर ड्यूरेबल के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है. रिलायंस ने अपना मेड-इन-इंडिया ब्रांड वायजर को लॉन्च किया है. यहां रिलायंस का सीधा मुकाबला टाटा सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों से होगा. रिलायंस वायजर के साथ घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज मार्केट में मल्टीनेशनल कंपनियों के दबदबे को खत्म करने का प्रयास करेगी.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जल्द ही पंखे, रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन जैसे- प्रोडक्ट के साथ भारतीय बाजार में एंट्री ले सकती है. रिलायंस ने सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर Wyzr ब्रांड के तहत कूलर की एक रेंज लॉन्च की है. जल्द ही रिलायंस फूड प्रोसेसर और इलेक्ट्रिक कैटेल जैसे छोटे कंज्यूमर प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
अभी देश में टीवी, होम अप्लायंसेज और स्मॉल अप्लायंसेज का मार्केट 1.1 लाख करोड़ रुपये का है. इसमें एलजी, सैमसंग, वर्लपूल, हायर और डाइकिन की 60% है। इसी तरह एसी मार्केट में टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास का दबदबा है. इससे पहले कंपनी ने पहले प्राइवेट लेबल ब्रांड रीकनेक्ट लॉन्च किया था. जिसमें थर्ड पार्टी द्वारा बनाए गए प्रॉडक्ट थे. ये प्रोडक्ट रिलायंस डिजिटल पर उपलब्ध होते थे.
फिलहाल रिलायंस इन प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग खुद नहीं करेगा. इसके लिए कंपनी कॉन्ट्रैक्ट के तहत लोकल मैन्युफैचरर्स से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तैयार कराएगा. रिलायंस ने फिलहाल डिक्सन जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है. इसके अलावा मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ भी रिलायंस की बातचीत चल रही है. मिर्क इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी ओनिडा की पैरेंट कंपनी है. ये कंपनियां अन्य ब्रांड के लिए भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल तैयार करते हैं. जब एक बार पर्याप्त मात्रा में डिमांड पैदा हो जाएगी. उसके बाद कंपनी का खुद इनका निर्माण शुरू करेगी.
वैसे बता दें कि रिलायंस ने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र उतरने की तैयारी दो साल पहले ही कर दी थी. साल 2022 में, रिलायंस ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में कदम रखने के लिए. 1,670 करोड़ रुपये में अमेरिका की कंपनी सैनमिना की भारतीय इकाई में 50.1% हिस्सेदारी खरीदी थी. सैनमिना का चेन्नई में 100 एकड़ का प्लांट है. माना जा रहा है कि यहीं वायजर के प्रोडक्ट भी तैयार होंगे.
अब जान लेते हैं कि ये प्रोडक्ट कहां पर उपलब्ध होंगे. रिलायंस फिलहाल वायजर ब्रांड के प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा रही है. कुछ महीनों में वायजर के प्रोडक्ट रिलायंस के अपने आउटलेट जैसे रिलायंस डिजिटल और अन्य ब्रांडेड रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।