Personal Finance: कभी बचत की प्लानिंग तो कभी टैक्स का टेंशन… पैसों का मैनेजमेंट हमारी जिंदगी में रोजाना का हिस्सा है. खर्चे छोटे हों या बड़े, लेकिन उनकी प्लानिंग नहीं की तो मुश्किल घेर लेती हैं. पूरा साल ऐसे ही निकल जाता है. और वित्त वर्ष खत्म होने से ठीक पहले टैक्स सेविंग की चिंता सताने लगती है. ऐसे में ही काम आती है वो खबरें जो आपको आपके पैसे को मैनेज रखने में मदद करती हैं. ये खबरें आपको अलर्ट करती हैं. आज Money9 पर आपको टैक्स सेविंग, बचत और आपकी जिंदगी से जुड़ी अहम खबरें पढ़ने को मिलेंगी.
Money9 मकसद है आपको फाइनेंशियली सिक्योर बनाना. Financialising India के तहत हम आपको बताते हैं कि कैसे आपका पैसा बढ़ेगा. कैसे बचत होगी, कैसे टैक्स छूट का मिलेगा और आखिरकार आप अपने पैसे से एनजॉय कर पाएंगे. इसके लिए जरूरी है उन खबरों पर फोकस, जो इन सब पैरेमीटर्स को कवर करती हैं. पढ़िए आपके बटुए से जुड़ी आज की टॉप 5 खबरें…
क्या आपने Home Loan पर मिलने वाली टैक्स छूट का पूरा फायदा उठाया?
होम लोन की EMI चुकाने का बोझ और पीछे छूट गया टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का टाइम. तो आपका होम लोन ही आपका टैक्स बचाएगा. कैसे.. आइये समझते हैं. इनकम टैक्स के सेक्शन 24B के तहत होमलोन के 2 लाख के इंटरेस्ट पेमेंट पर इनकम डिडिक्शन मिलती है. लेकिन, होम लोन पर आप 2 लाख रुपए से ज्यादा की छूट ले सकते हैं. ये छूट एडिशनल मिलती है. लेकिन, इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिनको ध्यान रखना होगा.
31 मार्च तक मुनाफा कमाने का बढ़िया मौका, बैंकों के स्पेशल FD ऑफर से होंगे मालामाल
Banks Special Fixed Deposit में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. बैंक Fixed Deposit और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) निवेश के लिए फायदेमंद हैं. Banks Special Fixed Deposit स्कीम मई 2020 में लॉन्च की गई थी. लेकिन, इसकी डेडलाइन 31 मार्च 2021 रखी गई थी. मतलब जिन लोगों को इन स्कीम्स में निवेश करना है, उनके पास सिर्फ 31 मार्च तक का मौका है.
घर खरीदने पर होती है कितनी टैक्स बचत, जानें किन सेक्शन के तहत मिलेगी कितनी छूट
वित्त वर्ष 2020-21 खत्म होने के करीब है और अगर आपने कोई घर खरीदा है या आपका कोई होम लोन चल रहा है तो इनकम टैक्स में आपको बड़ी बचत (Tax Deduction) हो सकती है. सरकार चाहती है कि लोग हाउसिंग में निवेश करे और इसलिए टैक्स छूट के जरिए बढ़ावा भी देती है. घर खरीदने और होम लोन पर आपको कई सेक्शन के तहत छूट मिलती है. और वहीं अगर ये आपका पहला घर है तो छूट की सीमा 50,000 रुपए तक बढ़ जाती है. मूल रकम से लेकर ब्याज तक पर आपको टैक्स छूट मिलती है. अब आपको बताते हैं कि किन सेक्शन के तहत ये छूट मिलती है और कितनी छूट मिलती हैं.
ज़िन्दगी की फास्ट लेन पर Insurance के हेल्मेट को न भूलें, देखें VIDEO
लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) न बचत है न निवेश. लेकिन, आपके फाइनेंशियल प्लान का एक बेहद जरूरी हिस्सा है, जिसे लोग नज़रअंदाज़ करते हैं. इंश्योरेंस (Insurance) रेगुलेटर IRDAI की 2019 की सालान रिपोर्ट बताती है कि भारत में केवल 2.82% के पास ही लाइफ इंश्योरेंस है. इंश्योरेंस नहीं खरीदने की एक बड़ी वजह है कि इसको खर्चा मनाना. इंश्योरेंस (Insurance) खर्चा तो है लेकिन एक ज़रूरी खर्चा. ये एक सुरक्षा कवच है, जो आपको कुछ हो जाने पर आपके परिवार के खर्चों का ख्याला रखेगा.
FY21 खत्म होने में बचे हैं बस दो हफ्ते, इन विकल्पों में निवेश से बचेगा टैक्स
टैक्स बचाने के लिए आखिरी दो हफ्ते बचे हैं और अगर अब भी इन्वेस्टमेंट नहीं किया तो आपकी जेब से ज्यादा टैक्स जा सकता है. होम लोन और हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम के अलावा इन निवेश विकल्पों के जरिए भी आप टैक्स बचा सकते हैं. कई लोग साल भर निवेश ना कर आखिरी समय पर ये प्लानिंग करते हैं और ऐसे में जल्दबाजी मे गलती होने की भी संभावना रहती है. अक्सर टैक्स बचत वाले विकल्पों में लॉक-इन होता है और इसलिए ऐसी कोई भी गलती भारी पड़ सकती है.\