भारत के लोग कितना कमाते हैं? किस राज्य में लोग सबसे ज्यादा कमाते हैं, कहां सबसे कम? इन सभी सवालों का जवाब लेकर ‘भारत की जेब का सर्वे’ आ गया है. देश के सबसे बड़े पर्सनल फाइनेंस सर्वे से पता चलता है कि भारतीय परिवारों की आय पिछले एक साल में बढ़ी है. लेकिन इस बढ़ती कमाई का कारण जानकर आप चौंक जाएंगे.
मनी9 के सर्वे में सामने आया है भारत का एक परिवार औसत रूप से 25,910 रुपए कमाता है. यह आंकड़ा मनी9 के पिछले साल के आंकड़े से करीब 10 फीसदी ज्यादा है. 2022 के सर्वे में भारतीय परिवार की औसत आय 23,000 रुपए थी. लेकिन इसका एक प्रमुख कारण कमाने वाले हाथों में वृद्धि है. पिछले साल जहां परिवार में सदस्यों की औसत संख्या 4.2 थी वहीं कमाई करने वाले सदस्यों की संख्या 1.6 थी, वहीं इस साल 4.3 हो गई है. जो बढ़कर 1.8 हो गई है.
लेकिन यहां यह समझना होगा कि परिवार की आय और कमाने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ने का कारण क्या है? दरअसल कोरोना के दौरान शहरों में रहने वाले परिवार गांवों में पलायन कर गए थे. अब कोरोना का असर खत्म होने के बाद, ये लोग वापस शहर में कमाई करने के लिए वापस लौट रहे हैं. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले परिवार की कमाई और परिवार को आकार बढ़ा है.
किस राज्य में सबसे ज्यादा कमाते हैं परिवार
ये तो आपने जान लिया कि भारत के परिवारों की औसत आय बढ़ी है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के किस राज्य में परिवार ज्यादा कमाते हैं. मनी9 के सर्वे में सामने आया है कि भारत में कमाई करने वाले टॉप तीन राज्य कर्नाटक, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ हैं. यहां रैंकिंग में सबसे बड़ा बदलाव पहले दो पायदानों पर आया है. पिछले साल के सर्वे में जहां महाराष्ट्र के परिवार 35,559 रुपए की औसत आय के साथ पहल नंबर पर थे. वहीं इस बार कर्नाटक 35,411 रुपए की औसत आय के साथ पहले नंबर पर है. वहीं महाराष्ट्र इस साल 35,392 रुपए की औसत आय के साथ दूसरे नंबर पर है. पिछले साल जहां दिल्ली 28,536 रुपए की औसत पारिवारिक आय के साथ तीसरे पायदान पर था. वहीं इस साल चंडीगढ़ ने 34,588 रुपए की औसत आय के साथ नई एंट्री है.
कमाई के मामले में सबसे पीछे हैं ये राज्य
सर्वे से पता चला है कि आधे बड़े राज्यों की कमाई राष्ट्रीय औसत से कम है. कमाई के मामले में सबसे पीछे राज्यों की रैंकिंग में भी बदलाव आया है. बिहार की औसत आय बढ़ी है, लेकिन फिर भी यह राज्य कमाई के मामले में देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. पिछले सर्वे में बिहार के परिवारों की औसत आय 14,366 रुपए थी, जो इस साल बढ़कर 17,567 हो गई है. पिछले साल झारखंड दूसरे और ओडिशा तीसरे नंबर पर था, वहीं ओडिशा दूसरे और झारखंड तीसरे पायदान पर आ गया है.
आपकी जेब का सबसे बड़ा सर्वे
यह सर्वे प्रतिष्ठित ग्लोबल एजेंसी RTI इंटरनेशनल ने किया है. यह एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है. मनी 9 जैसा सर्वे भारत में आम तौर पर या तो रिजर्व बैंक या नैशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया कराता है. लेकिन इन दोनों ही संस्थाओं का सबसे ताजा सर्वे, मनी9 के सर्वे से बहुत पुराना है. मौजूदा हालात पर मनी9 का सर्वे ही भारतीयों की आर्थिक सेहत की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।