देश में बचत के लिए बीमा खरीदने वालों का एक बड़ा वर्ग है. मनी9 के पर्सनल फाइनें सर्वे के मुताबिक बीते एक साल के दौरान बचत के लिए बीमा खरीदने के ट्रेंड में बढ़ोतरी हुई है. देशभर में 20 राज्यों के 115 जिलो में हुए सर्वे के मुताबिक इस साल देश में 27 फीसद परिवारों ने बचत के लिए बीमा खरीदा है, पिछले साल बचत के लिए बीमा खरीदने वालों का आंकड़ा 19 फीसद हुआ करता था.
मनी9 के सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु का मदुरै शहर ऐसा है जहां पर सबसे ज्यादा बीमा खरीदा जाता है, मदुरै में 84 फीसद लोगों के पास बीमा दर्ज किया गया है. बीमा खरीदने के मामले में पिछले साल कर्नाटक का बेल्लारी शहर सबसे आगे था लेकिन इस बार मदुरै सबसे आगे है. मुदरै के बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र का अमरावती शहर है जहां पर 79 फीसद लोगों के पास बीमा दर्ज किया गया है, इसके बाद तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का ही औरंगाबाद शहर है जहां पर 76 फीसद लोगों के पास बीमा दर्ज किया गया है.
सर्वे यह भी बताता है कि बचत के लिए देशभर में अब भी सबसे पहला विकल्प बैंक ही हैं. इस साल 77 फीसद परिवार ऐसे दर्ज किए गए हैं जिन्होंने अपनी बचत को बैंकों में रखा हुआ है, पिछले साल ऐसे परिवारों का आंकड़ा 64 फीसद था. बैंक के बाद लोग अपनी बचत को पोस्ट ऑफिस में रखना पसंद करते हैं और इस साल ऐसे परिवारों का आंकड़ा 31 फीसद रहा है जो पिछले साल 21 फीसद था. इसके अलावा लोग बचत के लिए सोना भी खरीदते हैं और ऐसे परिवारों का आंकड़ा इस साल 21 फीसद रहा जो पिछले साल 15 फीसद था. देश में सोना खरीदने वाले सबसे ज्यादा परिवार बेंगलुरू, तिरुवनंतपुरम और दार्जलिंग में दर्ज किए गए हैं.
मनी9 का यह पर्सनल फाइनेंस सर्वे अगस्त से नवंबर के दौरान देश के 20 राज्यों के 115 से ज्यादा जिलों में हुआ है, सर्वे को 10 अलग-अलग भाषाओं में किया गया है इसमें देश के 1140 गांव या शहरी वार्ड शामिल हैं. यह सर्वे भारतीयों की कमाई, खर्च, बचत और निवेश की पूरी जानकारी देता है.
Published - December 25, 2023, 04:22 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।