सोना भारतीय परिवारों की सबसे पसंदीदा धातु है. यह सिर्फ खूबसूरत दिखने के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य संवारने के लिए भी सबसे उपयोगी है. भारतीय परिवार हमेशा से अपनी बचत को सोने में लगाते रहे हैं. लेकिन पिछले एक साल में इसमें जोरदार तेजी देखने को मिली है. मनी9 के सर्वे में सामने आया है कि 2022 में जहां 15 फीसदी परिवार सोने में बचत करते थे, वहीं 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 21 फीसदी हो गया है. सोने के प्रति बढ़ते आकर्षण का एक कारण कीमतों में आई चमक है. बीते एक साल में सोने ने शानदार रिटर्न दिया है. वहीं सरकार की ओर से भी सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड जैसे प्रयास किए गए हैं. जिससे सोने की ओर रुझान बढ़ा है.
गोल्ड इन्वेस्टमेंट में उत्तर भारत पीछे
सोने की खरीदारी के ट्रेंड को देखा जाए तो यहां उत्तर और दक्षिण भारत के बीच अंतर साफ दिखाई देता है. जबकि पिछले साल यहां पश्चिम भारत का दबदबा दिखाई दिया था. 2022 के सर्वे में 51 फीसदी परिवारों के साथ सूरत नंबर 1 शहर था. वहीं दूसरे और तीसरे शहरों में कृष्णा और ठाणे का नाम था. लेकिन इस साल तीनों शहर नए हैं. 2023 में पहले स्थान पर 69 फीसदी परिवारों के साथ बेंगलुरू सबसे आगे रहा है. इसके बाद तिरुवनंतपुरम का नंबर आता है. यहां 66 फीसदी परिवार सोने में बचत करते हैं. सबसे चौंकाने वाला नाम दार्जिलिंग का सामने आया है. यह बताता है कि दार्जिलिंग में किस प्रकार लोगों की आय में तेजी दिखाई दी है.
पूर्व और दक्षिण का दबदबा
सोने में निवेश करने वाले शहरों की बात करें तो यहां पूर्व और दक्षिण भारत का साफ दबदबा दिखाई देता है. 57 फीसदी परिवारों के साथ जलपाईगुड़ी सोने में निवेश करने वाले परिवारों वाला चौथा शहर बनकर सामने आया है. इसके बाद शिवमोगा और पश्चिमी मेदिनीपुर का नंबर आता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी सोने में निवेश करने वाले टॉप 10 शहरों में शामिल है. टॉप 10 राज्यों में शामिल अन्य शहरों में राजकोट, कोयंबटूर, फरीदाबाद शामिल हैं.
आपकी जेब का सबसे बड़ा सर्वे
यह सर्वे प्रतिष्ठित ग्लोबल एजेंसी RTI इंटरनेशनल ने किया है. यह एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे बड़े संस्थानों के लिए इस तरह के सर्वे करती आई है. मनी 9 जैसा सर्वे भारत में आम तौर पर या तो रिजर्व बैंक या नैशनल सैंपल सर्वे ऑफ इंडिया कराता है. लेकिन इन दोनों ही संस्थाओं का सबसे ताजा सर्वे, मनी9 के सर्वे से बहुत पुराना है. मौजूदा हालात पर मनी9 का सर्वे ही भारतीयों की आर्थिक सेहत की सबसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है.