पेंशनर्स के लिए खास पहल! EPFO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी

Life Certificate latest information- EPFO के पोर्टल से घर बैठे सारी जानकारी मिल जाएगी. पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ी सारी जानकारी पोर्टल पर मिलेगी.

PM MANDHAN YOJANA, PRADHANMANTRI MANDHAN YOJANA, PENSION FOR FARMERS, KISAN PENSION

योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी.

योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी.

Provident Fund News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लाखों पेंशनधारकों (Pensioners) को बड़ी राहत दी है. रिटायर हुए कर्मचारियों को अब पेंशन से जुड़े किसी भी काम के लिए EPFO दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. EPFO के पोर्टल से घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाएगी. पेंशनर्स को अपने जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) से जुड़ी सारी जानकारी पोर्टल पर मिलेगी. दरअसल, हर साल पेंशन के लिए EPFO पेंशनधारकों को अपना जीवन प्रमाण पत्र EPFO कायार्लय या बैंक में जमा कराना होता है.

PPO नंबर का लगेगा पता
कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन PPO नंबर से ही मिलती है. PPO नंबर 12 डिजिट का एक रेफरेंस नंबर होता है. जो सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस को कोई भी कम्युनिकेशन करने के लिए होता है. PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होना जरूरी है. PPO नंबर हर मोड़ पर काम आता है, अगर पेंशनर अपना अकाउंट बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता है तो PPO की जरूरत होती है. PF नंबर या रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर डालने पर PPO नंबर मिल जाएगा.

Must Read: बदलने वाले हैं Income Tax से जुड़े 5 नियम, आपके बटुए पर होगा सीधा असर

पेंशन के बारे में जानकारी मिलेगी
किसी कर्मचारी की पेंशन से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी इस पोर्टल पर मिल जाएगी. अब पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) लेने के लिए आधार कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. संदेश ऐप और सरकारी ऑफिस में अटेंडेंस लगाने के लिए भी आधार प्रमाणीकरण को स्वैच्छिक कर दिया है. सरकार ने एक आदेश में संगठनों को जीवन प्रमाण-पत्र देने के लिए वैकल्पिक तरीके निकालने के लिए कहा है. जीवन प्रमाण पत्र पेंशनरों के लिए एक जरूरी हिस्सा बन गया है. इसकी शुरुआत तब हुई जब बुजुर्गों को अपनी पेंशन लेने के लिए जीवित होने का प्रमाण (Life Certificate) देने के लिए परेशान होना पड़ता था. डिजिटल सुविधा के बाद पेंशनर्स की दिक्कतें कम जरूर हुईं लेकिन कई पेंशनर्स के पास आधार कार्ड नहीं होने से उन्हें पेंशन मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

यहां मिलेगा जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस
पेंशनर्स इस लिंक को https://mis.epfindia.gov.in/PensionPaymentEnquiry/ को ओपन कर पोर्टल पर जीवन प्रमाण पत्र, पेमेंट संबंधी जानकारी और अपने पेंशन स्टेटस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Published - March 27, 2021, 05:16 IST