VIDEO: नए निवेशक के लिए क्या है बेहतर- ETF या इंडेक्स फंड? यहां समझिए बारीकियां

ETF Vs Index fund- नया निवेश शुरू करने वालों के लिए ETF और इंडेक्स फंड अच्छा विकल्प हैं क्योंकि आपको रोज के भाव को ट्रैक नहीं करना है.

ETF Vs Index-fund, How to buy ETF, How to buy Index fund, ETF investment, Index fund investment

ETF या इंडेक्स फंड? कैसे समझें इन दोनों के बीच का अंतर. दोनों ही फंड पैसिव फंड माने जाते हैं मतलब ये इंडिविजुअल स्टॉक नहीं बल्कि बाज़ार के इंडेक्स को रिप्रिज़ेंट करते हैं. अगर आप रोज शेयर्स खरीदने बेचना नहीं चाहते और नए निवेशक हैं तो ETF और इंडेक्स फंड (ETF Vs Index fund) सही ऑप्शन हो सकते हैं. एक्सेचेंज ट्रेडेट फंड और इंडेक्स फंड दोनों इंडेक्स को ट्रैक करते हैं लेकिन दोनों में कईं अंतर है.

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (What is ETF) बिल्कुल शेयर्स की तरह स्टॉक एक्सचेंज से खरीदे या बेचे जा सकते हैं. ये रियल टाइम NAV पर ट्रेड होते हैं. इंडेक्स फंड (Index fund) किसी म्युचूअल फंड की तरह एसेट मैनेजमेंट कंपनी से खरीदे जाते हैं.

मिराई एसेट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स के CEO स्वरूप मोहंती के मुताबिक, नया निवेश शुरू करने वालों के लिए ETF और इंडेक्स फंड (ETF Vs Index fund) अच्छा विकल्प हैं क्योंकि आपको रोज के भाव को ट्रैक नहीं करना है. साथ में इनमें निवेश किफायती भी है. कोई फंड मैनेजर इन्हें मैनेज नहीं कर रहा होता तो एक्सेपेंस रेशियो का पैसा बचता है.

ये भी पढ़ें: आपका मुनाफा घटा सकता है म्यूचुअल फंड का बड़ा एक्सपेंस रेश्यो, यहां समझें AMC वसूलती है कितना चार्ज

पैरामीटर्स

इंडेक्स फंड

ईटीएफ (ETF)

इंडेक्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है?

हां

हां

क्या शेयरों की तरह ट्रेडिंग होती है?

नहीं

हां, लेकिन सिर्फ उन एक्सचेंज पर जहां लिस्टेड हैं

लेन-देन का आधार?

NAV (EOD)

इंट्राडे इंडिकेटिव NAV के आसपास

कहां से खरीद सकते हैं?

एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC)

जिस एक्सचेंज पर लिस्ट हैं (कितनी भी क्वॉन्टिटी में) या AMC (बास्केट साइज के हिसाब से)

कौन देता है लिक्विडिटी?

AMC

शेयर मार्केट/AMC (सिर्फ डायरेक्ट ट्रांजैक्शन में)

इंट्राडे मार्केट का फायदा मिलता है

नहीं

हां

इन्वेस्टमेंट साइज

काफी ऊंचा

छोटा (1 यूनिट के बराबर)

ट्रांजैक्शन कॉस्ट?

सभी निवेशकों में बंटता है

हर निवेशक खुद उठाता है ट्रांजैक्शन कॉस्ट

टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER)

ETF के मुकाबले काफी ज्यादा

काफी कम

गलतियां या अंतर को ट्रैक करता है

ETF की तुलना में काफी ज्यादा

बहुत कम (इंडेक्स को ज्यादा ट्रैक करता है)

डीमैट अकाउंट

जरूरत नहीं

अनिवार्य है, डिमैट अकाउंट में यूनिट क्रेडिट होती हैं

ETF में निवेश करने के लिए आपको डीमैट खाते (How to buy an ETF) की जरूरत होगी, ठीक उसी तरह जिस तरह किसी शेयर में निवेश करने के लिए चाहिए होता है. वहीं, इंडेक्स फंड में आप बिना डीमैट अकाउंट के सीधे फंड हाउस (AMC) की वेबसाइट निवेश कर सकते हैं.

मिराई एसेट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स के CEO स्वरूप मोहंती के साथ पूरी बातचीत इस वीडियो में..

Published - April 8, 2021, 05:39 IST