Stock Market Tips: वैश्विक और घरेलू दोनों बाजारों ने रिकॉर्ड ऊंचाईयों को छूते हुए पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में तेजी दिखाई है. बीता हफ्ता भी इसी तरह रहा. भारतीय सूचकांकों ने लगातार नया रिकॉर्ड स्तर बनाते हुए आगे बढ़ना जारी रखा. सैमको सिक्युरिटीज के अनुसार, इस रैली में कई कारकों ने योगदान दिया है और ऐसा प्रतीत हुआ कि बाजार में मौजूद लिक्विडिटी ने इस रैली के पीछे प्रमुख शक्ति के रूप में काम किया.
इस साल अब तक इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के जरिए जुटाए गए फंड में पिछले साल की तुलना में करीब 2.2 गुना की बढ़ोतरी हुई है और सेबी की मंजूरी के साथ 11 और कंपनियां 11,600 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती हैं.
इसके अलावा 40 से अधिक कंपनियां लगभग 89,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं और जल्द से जल्द बाजार में मौजूद लिक्विडिटी और स्टॉक मार्केट की रैली का आनंद लेना चाहती हैं.
सैमको सिक्युरिटीज ने एक बयान में कहा, “इस इनफ्लो में योगदान देने वाला एक अन्य पहलू चीन में उद्यमियों को नियामकीय स्तर पर आ रही परेशानी भी है. इससे निवेशक अन्य बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की तरफ आकर्षित हो रहै हैं. इन सभी कारकों से ही निफ्टी-50 ने केवल 19 कारोबारी सत्रों में 1,000 अंक की उछाल का रिकॉर्ड बनाया है.
न केवल बाजार, बल्कि अर्थव्यवस्था के अन्य संकेतक भी रिकवरी का संकेत दे रहे हैं. निर्यात, खपत और कैपेक्स के मामले में पहली तिमाही के GDP के आंकड़े काफी अच्छे रहे हैं. जीएसटी संग्रह के आंकड़े भी आश्चर्यचकित करने वाले हैं. साथ ही PMI के आंकडे जुलाई महीने से ही विस्तार का संकेत दे रहे हैं. सैमको सिक्युरिटीज ने कहा, “यह निश्चित रूप से बाजार सहभागियों के विश्वास को मजबूत कर रहा है, जो आगे चलकर रैली को बढ़ावा देगा.”
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों रिकॉर्ड उच्च क्लोजिंग हाई पर बंद हुए थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 0.48 फीसद या 277.41 अंक की बढ़त के साथ 58,129.95 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) 0.52 फीसद या 89.45 अंक की बढ़त के साथ 17,323.60 पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।