Stock Market: वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख और इंफोसिस, टीसीएस तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों के गिरावट के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 212.65 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57,904.44 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 67.55 अंक या 0.39 प्रतिशत की कमी के साथ 17,257.35 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ. इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई. वही दूसरी तरफ एनटीपीसी, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एमएंडएम और एक्सिस बैंक के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान लाभ में थे.
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,117.09 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 43.35 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे. उन्होंने मंगलवार को 763.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि 77 देशों में फ़ैल चुके कोरोना वायरस के नये स्वरुप ओमीक्रोन के डेल्टा की तुलना में कहीं अधिक संक्रामक होने की पुष्टि की गई है. अभी हालांकि इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि ओमीक्रोन कितना खतरनाक होगा.
एशिया में अन्य बाजारों में शंघाई, टोक्यो और हांगकांग में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार गिरावट में रहा. रात्रिकालीन सत्र में अमेरिका में शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।