इनवेस्टर्स के भारी रिस्पांस के बीच ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शुक्रवार को अंतिम दिन तक कुल 130.44 गुना अभिदान मिला. कंपनी द्वारा निर्धारित 900 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड के मुकाबले 57% से अधिक के प्रीमियम पर कारोबार कर रही है.
NSE पर जारी आंकड़ों के अनुसार 731 करोड़ रुपये के IPO के तहत कंपनी को कुल 74,16,00,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि 56,85,556 शेयरों की पेशकश की गई थी. योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित कोटे को 143.58 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को 360.11 गुना और रिटेल पर्सनल इन्वेस्टर (आरआईआई) को 24.49 गुना अभिदान मिला है.
अनलिस्टेड एरिना के संस्थापक अभय दोशी ने कहा कि ग्रे मार्केट में रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) का प्रीमियम 515 रुपये पर है. आईपीओ के तहत 56 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 75 लाख इक्विटी शेयरों की बाजार में बिक्री की पेशकश शामिल है. इसके लिए कीमत कंपनी ने 880-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के शेयर 10 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे और शेयर आवंटन की स्थिति 5 अगस्त को रजिस्ट्रार और एक्सचेंज वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) स्थापित क्षमता के मामले में भारत में स्थापित टॉप 5 विदेशी कंपनियों में से एक है. यह टू-व्हीलर, पब्लिक व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल समेत हॉट रोल्ड फोर्ज और मशीनी बियरिंग रिंग और ऑटोमोटिव की ग्लोबल स्पलायर भी है. ऑफ-हाईवे व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रीयल मशीनरी, विंड टरबाइन और रेलवे भी इसके सेगमेंट में से एक हैं.
कंपनी बड़े मार्की ग्राहकों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर सप्लाई करती हैं. जिनमें कुछ प्रमुख असर वाली कंपनियां, ग्लोबल ऑटो कंपनियों को टियर- I और कुछ ऑटो ओईएम भी शामिल हैं. रोलेक्स कंपनी भारत में बियरिंग रिंगों के मैन मैन्युफैक्चरर्स में से एक है. रोलेक्स रिंग्स (Rolex Rings) ने अपना निर्माण कार्य 1988 में राजकोट में स्थापित अपने पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से शुरू किया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।