RIL Shares: भारत के कई उद्योग सेमीकंडक्टर की कमी से परेशान हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) भी इससे बाकात नहीं हैं. रिलायंस Jio ने अपने अल्ट्रा-लो-कॉस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी की हैं, जिसके लिए संभवतः सेमीकंडक्टर की कमी को जिम्मेदार माना जा रहा हैं. इस गतिविधि के चलते Jio की पेरन्ट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में सोमवार को 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई हैं.
बीएसई पर मार्केट हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2,370.85 रुपये पर आ गया था, जो सोमवार का बॉटम लेवल था. बाद में शेयर थोड़ा रिकवर हुआ और दोपहर में 1.99% गिरावट के साथ 2,377.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है. NSE पर भी ये शेयर 2.25% की गिरावट के साथ 2,371 रुपये पर आ गया था.
Google के साथ मिल कर Jio एक अल्ट्रा-लो-कॉस्ट स्मार्टफोन विकसित कर रही है, जिसे लॉन्च करने में देरी हुई है और दिवाली तक लॉन्च होने की संभावना है.
संभवतः सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी ने इस फोन का लॉन्चिंग पीछे कर दिया है, ऐसा माना जा रहा है. JioPhone Next को पहले शुक्रवार (10 सितंबर) को लॉन्च किया जाना था.
अरबपति मुकेश अंबानी ने जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज की शेयरधारक बैठक में कहा था कि JioPhone Next 10 सितंबर को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
JioPhone Next को गूगल के साथ पार्टनरशिप में डिजाइन किया गया है और यह उन लोगों के लिए है जो 2G से 4G कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं. हालांकि, कंपनी ने नई टाइमलाइन की घोषणा की हैं, लेकिन फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया.
जियो के एक बयान में कहा गया है कि रिलायंस जियो और गूगल ने बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट को लॉन्च करने की दिशा में काफी प्रगति की है. जियोफोन नेक्स्ट अपनी तरह का पहला डिवाइस है जिसमें एंड्रॉइड और प्ले स्टोर पर आधारित ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है.