Krsnaa Diagnostics listing news: कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) के शेयर सोमवार, 16 अगस्त को शेयर बाजार पर 7 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं. इसका इश्यू प्राइस 954 रुपये प्रति शेयर था. BSE पर कंपनी का शेयर 1,025 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस तरह से इसमें ऑफर प्राइस के मुकाबले 7.44 फीसदी की तेजी रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ये 1,005.55 रुपये पर खुला जो कि इश्यू प्राइस से 5.4 फीसदी ज्यादा था. BSE पर कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) का शेयर 1,099.50 रुपये पर चला गया था, जबकि NSE पर इसका भाव 1,099.70 रुपये रहा था.
1,213.33 करोड़ रुपये का कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics IPO) का IPO 64.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 49.83 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 42.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस इश्यू को सब्सक्राइब रेटिंग दी थी. लिस्टिंग के बाद कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर और डॉ लाल पैथलैब्स जैसी कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है.
लिस्टिंग के बाद क्या हो इन्वेस्टर्स की रणनीति?
वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिंजकर
कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) का 14 राज्यों में PPP के तहत एक इनोवेटिव कारोबारी मॉडल है. इससे बड़े पैमाने पर लोगों को क्वालिटी हॉस्पिटल सर्विसेज मिलती हैं. इनकी सर्विसेज प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के मुकाबले करीब 30 फीसदी सस्ती हैं और साथ ही इनके पास बड़ा तबका ग्राहक के रूप में है. डिजिटल रेडियोलॉजी मॉडल बढ़ाया जा सकता है और इससे कंपनी को जबरदस्त फायदा होगा. 33 नए सेंटर अगले दो साल में खोले जाने हैं और ऐसे में इसका कारोबार और मुनाफा दोनों बढ़ने की उम्मीद है.
हेम सिक्योरिटीज की रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन
इन्वेस्टर्स को लिस्टिंग के बाद आंशिक हिस्सा होल्ड करने की सलाह दी थी. कंपनी का यूनीक बिजनेस मॉडल है और इसके विस्तार की संभावनाएं हैं. मजबूत रेवेन्यू विजिबिलिटी के साथ कंपनी पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में फायदा उठाने की हैसियत में है.
मारवाड़ी शेयर्स एंड फाइनेंस के रिसर्च एनालिस्ट सौरभ जोशी
हमने कृष्णा डायग्नोस्टिक्स (Krsnaa Diagnostics) को सब्सक्राइब रेटिंग दी थी और इसकी लिस्टिंग हमारी उम्मीद के मुताबिक ही है. हम शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टर्स को इसमें प्रॉफिट बुकिंग की सलाह दे रहे हैं, जबकि लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स इस कंपनी में बने रह सकते हैं. ये सबसे तेजी से बढ़नेवाले डायग्नोस्टिक चेन बिजनेस में से एक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।