कमजोर वैश्विक रुख के चलते भारतीय बाजारों में भी मंगलवार को मिलाजुला रुझान बना हुआ है. मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 194.21 अंक गिरकर 52,541.38 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से NSE निफ्टी भी 61.25 अंक या 0.39 फीसदी गिरकर 15,753.45 अंक पर चल रहा था.
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वालों में RIL बनी हुई थी, लेकिन बैंकिंग स्टॉक्स पर बना हुआ प्रेशर मार्केट को ऊपर जाने से रोक रहा है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर विप्रो सबसे ज्यादा फायदे में मौजूद स्टॉक रहा, टाइटन, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और RIL टॉप परफॉर्मर्स ब्लू चिप शेयर बने हुए हैं.
मार्केट्स पर प्रॉफिट बुकिंग हावी
मार्केट के मौजूदा माहौल के बारे में जेम्सस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर मिलन वैष्णव कहते हैं, “अब तक निफ्टी 15,900-15,850 के नीचे रहा है. ऐसे में मार्केट्स प्रॉफिट बुकिंग की कोशिशों के चलते उतार-चढ़ाव का शिकार रहेगा. जब तक निफ्टी 15,900 का लेवल पार नहीं कर जाता, तब तक बाजार में कोई अच्छी तेजी की उम्मीद करना बेमानी होगा. हालांकि, निफ्टी 16,000 का लेवल छूने की कोशिश कर सकता है, लेकिन जब तक मार्केट्स बहुत तेजी के साथ आगे नहीं बढ़ते, तब तक ऐसा होना मार्केट की हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होगा.”
राहत पैकेज का असर
अर्थव्यवस्था के हिसाब से बढ़ने वाले स्टॉक्स और बैंकिंग, टूरिज्म, पावर डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेक्टरों और सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान किए गए राहत पैकेज में जिन क्षेत्रों पर फोकस किया गया है, उस पर वैष्णव कहते हैं कि फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स आने वाले कुछ वक्त तक कमजोर ही रहेंगे.
उन्होंने कहा, “राहत पैकेज में कुछ भी नया नहीं था. ऐसे में मुझे मार्केट्स में इसकी कोई बड़ी प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है. इससे जुड़े हुए कुछ सेक्टरों में तेजी दिख सकती है, लेकिन इनमें आंतरिक मजबूती का अभाव है.”
स्टॉक आधारित एप्रोच
इनवेस्टर्स की स्ट्रैटेजी पर वे कहते हैं, “इस वक्त अपने प्रॉफिट्स बचाने का वक्त है और मार्केट्स में स्टॉक स्पेसिफिक एप्रोच पर चलना चाहिए.”
स्टॉक सिफारिशें
TCS | बाय | टारगेटः 3,450 | स्टॉप लॉसः 3,290
मैरिको | सेल | टारगेटः 510 | स्टॉप लॉसः 545
कोटक बैंक | सेल | टारगेटः 1,690 | स्टॉप लॉसः 1,755
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।