IPO: देहरादून स्थित फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन विंडलास बायोटेक का 401.54 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू अगले हफ्ते बाजार में आने वाला है. आपको बता दें यह इस साल का 31वां आईपीओ (IPO) होने वाला है. इस साल ज्यादातर IPO ने निवेशको को काफी अच्छा मुनाफा दिया है. इस आईपीओ (IPO) की खास बात है कि अभी तक कोई फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी लिस्टेड नहीं है. इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है. विंडलास बायोटेक लिस्ट होने के बाद इस सेगमेंट में पहली कंपनी होगी.
यह ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त को खुलेगा और बिडिंग 6 अगस्त को बंद होगी. निवेशक कम से कम 30 शेयरों के स्लॉट और इसके मल्टीपल में अप्लाई कर सकते हैं. अधिकतम शेयरों के स्लॉट अप्लाई करने की सिमा 430 रखी गयी है.
इस आईपीओ के जरिये 165 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं 51.42 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) लाया जाएगा.
इस ऑफर फॉर सेल के जरिए प्रमोटर विमला विंदलास अपने 11.36 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे. वहीं निवेशक टैनो इंडिया प्राइवेट इक्विटी फंड II भी अपने 40.6 लाख इक्विटी शेयर्स को बेचेगी शेयर बेचेगी .
फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी विंडलास बायोटेक कंपनी ने प्रति शेयर 448-460 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है, जिसका फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी आईपीओ (IPO) से जुटाई गए फण्ड का इस्तेममाल देहरादून स्थित फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी उपकरणों की खरीद में करेगी.
वहीं, 47.56 करोड़ रुपये का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और 20 करोड़ रुपये कुछ उधारों को चुकाने के लिए किया जाएगा. कुछ फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा.
इस IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. वहीं QIB के लिए 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा रिजर्व नहीं होगा. साथ ही NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
विंडलास बायोटेक लिमिटेड भारत में फार्मास्युटिकल फॉर्म्युलेशन कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) सेगमेंट में लीडिंग कंपनियों में से एक है.
यह प्रोडक्ट की खोज से लेकर इसके डेवलपमेंट, लाइसेंसिंग और जेनेरिक प्रोडक्ट के साथ कॉम्पलेक्स जेनेरिक प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिक्री का भी कार्य करती है.
फाइजर, सनोफी इंडिया, कैडिला हेल्थकेयर, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स, एरिस लाइफसाइंसेज, इंटास फार्मास्युटिकल्स और सिस्टोपिक लेबोरेटरीज प्राइवेट जैसी प्रमुख कंपनियां विंडलास बायोटेक के कुछ मेजर कस्टमर हैं.
आपको बता दें कि रिफंड की शुरुआत 12 अगस्त तक होगी. जबकि इक्विटी शेयरों का क्रेडिट आवंटी के डिपॉजिटरी खातों में 13 अगस्त को किया जाएगा. फार्मा कंपनी के 17 अगस्त, 2021 को शेयर बाजार में आने की उम्मीद है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।