खादी का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले कोई नाम आता है तो वो है फैब इंडिया (FabIndia) का. खादी को देश ही नहीं विदेशों में पहचान दिलाने वाला फैब इंडिया (FabIndia) अब इंटरनेशनल ब्रांड बन गया है. वहीं फैब इंडिया जल्द ही इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी इस IPO के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आने वाले कुछ ही महीनों में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. जानकारों की मानें तो फैब इंडिया का मुकाबला खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली मुख्यालय वाली यह कंपनी SBI कैपिटल मार्केट, ICICI सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन जैसे कई इन्वेस्टमेंट बैंकर्स से इसके बारे में बातचीत कर रही है. फैब इंडिया IPO से करीब 7500 करोड़ रुपये जुटा सकती है. वहीं कंपनी का वैल्युएशन करीब 15 हजार करोड़ रुपये हो सकता है. IPO द्वारा कंपनी के कुछ शेयर होल्डर कंपनी की अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
पांच साल पहले साल 2016 में प्रेमजी इन्वेस्ट ने फैब इंडिया में 8 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा था. उस समय कंपनी का वैल्यूएशन करीब 4500 करोड़ रुपये था.
फैब इंडिया में देश के दिग्गजों ने इन्वेस्ट किया है जिसमें अजीम प्रेमजी के परिवार की कंपनी प्रेमजी इनवेस्ट और इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि शामिल हैं.
फैब इंडिया की चेन देश विदेशों में फैली है. फैब इंडिया भारत में 118 शहरों में 327 स्टोर हैं. वहीं विदेशों में 14 स्टोर हैं. कंपनी होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट्स, ज्वेलरी, आर्गेनिक फूड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के क्षेत्रों में व्यापार करती है. फाइनेंशियल ईयर 2020 में कंपनी की नेट सेल बढ़ीीथी लेकिन नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज हुई थी.
2021 IPO के लिहाज से बेहतर साल माना जा रहा है. इस साल 36 से ज्यादा कंपनियां करीब 60 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. वहीं कई कंपनियां IPO लाने की तैयारी कर रही हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।