मार्की इन्वेस्टर आशीष कचोलिया को उन मिड और स्मॉलकैप शेयरों को चुनने के लिए जाना जाता है, जो मार्केट से बेहतर परफॉर्म करते हैं. उन्होंने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) को शामिल किया है. स्टॉक 2021 की शुरुआत से 1 जनवरी को 165 रुपये से बढ़कर इस समय 495 रुपये पर पहुंच गया है.
कंपनी द्वारा जुलाई से सितंबर 2021 तिमाही के लिए BSE पर भरे गए वीनस रेमेडीज के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार आशीष कचोलिया के पास कंपनी में 1.50 लाख शेयर या 1.12% की हिस्सेदारी है. जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए उनका नाम उन शेयरहोल्डर की लिस्ट में नहीं था, जिनके पास कंपनी में एक प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी थी.
मल्टी बैगर स्टॉक पिछले साल के 130 रुपये से बढ़कर 495 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि के दौरान ये स्टॉक लगभग 280% बढ़ा. जिन निवेशकों ने एक साल पहले इस फार्मा कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उनका निवेश बढ़कर 3.80 लाख रुपये हो गया है.
इस साल जून में वीनस रेमेडीज ने पेरासिटामोल (paracetamol) दवा के पेटेंट अधिकारों को लेकर फ्रांसीसी कंपनी SCR फार्माटॉप के साथ 10 साल की लंबी लड़ाई जीती. भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी ने देश में पेरासिटामोल सॉल्यूशन के निर्माण के लिए SCR फार्माटॉप के पेटेंट के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की थी.
वीनस रेमेडीज ने 2011 में पेटेंट का विरोध किया था. इसके बाद 2018 में पेटेंट वापस ले लिया गया. हालांकि, SCR फार्माटॉप बाद में दिल्ली हाई कोर्ट और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एपिलेट बोर्ड (IPAB) के पास गया. हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित वीनस रेमेडीज 70 से ज्यादा देशों में उपस्थिति के साथ दुनिया के लीडिंग पेरासिटामोल इंजेक्शन मैन्युफैक्चरर में से एक है.
इस बीच, आशीष कचोलिया ने गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स और सोमानी होम इनोवेशन जैसे कुछ अन्य मल्टी-बैगर शेयरों में भी हिस्सेदारी खरीदी है. इन शेयरों ने 2021 में अपने शेयर होल्डर्स को मल्टी-बैगर रिटर्न भी दिया है. गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स के शेयरों में साल-दर-साल लगभग 130% की वृद्धि हुई है, जबकि सोमानी होम इनोवेशन शेयर की कीमत 2021 में 179% के करीब बढ़ी है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।