लाइफ इंश्योरेंस को पारंपरिक तौर से एजेंटों की एक बड़ी फौज के जरिए ऑफलाइन बेचा जाता रहा है. लेकिन अब कस्टमर लाइफ कवर ऑनलाइन खरीदने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. उन कस्टमर्स के लिए जो ऑनलाइन परचेस करने में कंफर्टेबल हैं, ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस खरीदना एक आसान, तेज और सुरक्षित विकल्प है. क्या आप जानते हैं ऑनलाइन लाइफ इंश्योरेंस खरीदना ऑफलाइन पॉलिसियों की तुलना में सस्ता है.
यह भी पढ़ें: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते समय क्या करें और क्या न करें
LIC की ऑनलाइन पॉलिसीज
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), भारत का सबसे बड़ा लाइफ इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर, आम लोगों के लिए कई तरह के इंश्योरेंस कवर प्रोवाइड करता है. इसके पास कुल 21 इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं जो विभिन्न सेगमेंट जैसे एंडोमेंट, मनी बैक, रिटायरमेंट प्लान, यूलिप, हेल्थ प्लान, माइक्रो प्लान और बहुत कुछ को कवर करती हैं. कोई भी लगभग सभी पॉलिसियों को ऑफलाइन खरीद सकता है. लेकिन सभी पॉलिसी ऑनलाइन परचेज के लिए अवेलेबल नहीं हैं. ऑनलाइन परचेज के लिए 21 में से केवल 11 पॉलिसी अवेलेबल हैं. यह ऑफलाइन से सस्ती है क्योंकि इन पर ऑनलाइन छूट भी मिलती है.
एंडोमेंट प्लान
1) बीमा ज्योति: यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, एंडोमेंट प्लान है. इस प्लान में, पॉलिसी टर्म के दौरान प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 50 रुपये प्रति हजार मूल बीमित राशि की दर से गारंटीकृत वृद्धि अर्जित की जाएगी.
2) बचत प्लस: ये एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस एंडोमेंट प्लान है. इस प्लान के तहत, प्रीमियम का भुगतान सिंगल प्रीमियम के रूप में या 5 वर्ष के प्रीमियम भुगतान अवधि के साथ लिमिटेड प्रीमियम के रूप में किया जा सकता है. इन प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन में से प्रत्येक के तहत प्रपोजर के पास मृत्यु पर बीमा राशि चुनने के लिए दो विकल्प होंगे.
टर्म इंश्योरेंस प्लान
3) सरल जीवन बीमा: यह एक नॉन-लिंक्ड, बिना प्रॉफिट, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है. यह प्लान अलग-अलग प्रीमियम भुगतान विकल्पों जैसे सिंगल, रेगुलर, लिमिटेड प्रीमियम टर्म 5 साल और लिमिटेड प्रीमियम टर्म 10 साल और नॉन-सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के तहत सालाना, अर्धवार्षिक और मासिक प्रीमियम भुगतान के विभिन्न तरीकों में उपलब्ध है.
4) टेक-टर्म: LIC का यह प्लान केवल ऑनलाइन परचेज के लिए उपलब्ध है. टेक-टर्म एक नॉन-लिंक्ड, बिना प्रॉफिट, टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है जो बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
हेल्थ प्लान
5) कैंसर कवर: यह एक नॉन-लिंक्ड, रेगुलर प्रीमियम पेमेंट हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है जो पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीहोल्डर को किसी भी स्टेज का कैंसर डायग्नोज होने की स्थिति में फिक्स्ड बेनिफिट देती है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पेंशन प्लान
6) सरल पेंशन: यह एक एन्युटी प्लान है जो नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियम इमिडियेट प्लान है. ये प्लान एन्युटेंट के पूरे जीवनकाल में एक स्टेटेड अमाउंट एन्युटी पेमेंट के रूप में प्रदान करता है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
7) जीवन शांति: यह भी एक एन्युटी प्लान है जिसमें डिफर्ड एन्युटी खरीदने का विकल्प होता है और इसे केवल एकमुश्त राशि का भुगतान करके ही खरीदा जा सकता है.
8) जीवन अक्षय: यह एक इमीडियेट एन्युटी प्लान है, जिसे एकमुश्त राशि का भुगतान करके खरीदा जा सकता है.
9) प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY): यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन के लिए सरकार समर्थित तत्काल पेंशन है. इसे एकमुश्त राशि देकर खरीदा जा सकता है. यह योजना 10 सालों के पॉलिसी टर्म के लिए 10 साल के अंत में परचेज प्राइस रिटर्न के साथ स्टेटेड अमाउंट का पेंशन पेमेंट प्रोवाइड करती है. कृपया ध्यान दें, PMVVY के लिए ऑनलाइन छूट लागू नहीं है।
ULIP प्लान
10) निवेश प्लस: यह सिंगल प्रीमियम, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट लिंक्ड, इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो पॉलिसी टर्म के दौरान इंश्योरेंस कम इन्वेस्टमेंट की पेशकश करती है.
11) बचत प्लस: यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग प्लान है. इस प्लान में, प्रीमियम का भुगतान या तो सिंगल प्रीमियम के रूप में किया जा सकता है या 5 वर्ष की प्रीमियम भुगतान अवधि के साथ लिमिटेड प्रीमियम के रूप में किया जा सकता है.
इन प्रीमियम भुगतान विकल्पों में से प्रत्येक के तहत प्रपोजर के पास “मृत्यु पर बीमा राशि” चुनने के लिए दो विकल्प होंगे.