कार एक्सीडेंट क्लेम करने के बावजूद नो-क्लेम बोनस का ले सकते हैं फायदा, जानिए कैसे

NCB protection cover in Car Insurance: NCB प्रोटेक्शन ऐड-ऑन खरीदते समय विभिन्न बीमाकर्ताओं की ऐड-ऑन प्रीमियम दर की तुलना करें.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 14, 2021, 04:50 IST
Auto Sector

शेरखान की रिपोर्ट के मुताबिक “वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनियां एडमिनिस्ट्रेटिव लागत पर नियंत्रण करने के लिए लगातार डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही हैं और प्रोडेक्ट इनोवेशन के जरिए व्यापार को विस्तार दे रही हैं.”

शेरखान की रिपोर्ट के मुताबिक “वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में कंपनियां एडमिनिस्ट्रेटिव लागत पर नियंत्रण करने के लिए लगातार डिजिटलाइजेशन पर फोकस कर रही हैं और प्रोडेक्ट इनोवेशन के जरिए व्यापार को विस्तार दे रही हैं.”

No-Claim Bonus: जैसा की कार का बीमा लेने वाले सभी कार मालिक जानते है कि क्लेम ना करने पर अगले साल बीमा रिन्यू कराते वक्त बीमा कंपनी नो-क्लेम बोनस (NCB) का फायदा देती है. यदि 5 साल तक कोई क्लेम ना किया जाए, तो प्रीमियम कोस्ट 50% तक कम रखने का मौका मिलता है. लेकिन कई कार मालिकों को यह मालूम नहीं है कि क्लेम करने के बावजूद NCB का फायदा लिया जा सकता है, जिसके लिए नो-क्लेम बोनस (NCB) सुरक्षा कवर खरीदना होगा. अगर पॉलिसीधारक के पास एक व्यापक कार बीमा पॉलिसी है, तो वह NCB सुरक्षा कवर खरीद सकता है.

NCB प्रोटेक्शन कवर क्या है

यह एक एड-ओन विकल्प है, जिसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीदा जा सकता है. इस ऐड-ऑन के तहत आपके द्वारा किए जा सकने वाले दावों की कोई सीमा नहीं होती, यानि आप साल में 1-2 क्लेम करते है, फिर भी NCB छूट बरकरार रहेगी. NCB प्रोटेक्शन कवर मूल रूप से नो क्लेम बोनस विशेषाधिकार की रक्षा करता है, भले ही पॉलिसीधारक ने पॉलिसी अवधि में एक या दो क्लेम किए हों. NCB प्रोटेक्शन कवर के साथ, पॉलिसीधारक दावा करने के बावजूद प्रीमियम छूट के लिए पात्र है.

NCB प्रोटेक्शन कवर से कैसे होगा फायदा

मान लीजिए, आपने अपनी कार के लिए OWN DAMAGE प्लान लिया है और आपने पिछले तीन वर्षों में कोई क्लेम नहीं किया है, इसलिए आपको 35% NCB मिल रहा है. अब, चौथे वर्ष में आप 50,000 रूपये का क्लेम करते हैं, तो बीमाकर्ता दावे का निपटान कर देगा. जब आप अगले साल पॉलिसी का नवीनीकरण करेंगे, तो रिन्यूअल प्रीमियम 9,400 रूपये आएगा. अब यदि आपके पास NCB प्रोटेक्शन कवर नहीं है तो आपको यह 35% बोनस नहीं मिलेगा और 9,400 प्रीमियम चुका कर पॉलिसी रिनयू करवानी होगी. लेकिन NCB प्रोटेक्शन कवर होगा तो 35% NCB मिलने के बाद केवल 6,500 में पॉलिसी रिन्यू करा सकते है.

NCB प्रोटेक्शन कवर का प्रीमियम

नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर का प्रीमियम कार बीमा की बेज पॉलिसी के प्रीमियम की लागत का लगभग 5% से 10% के बीच होता है.

किसे लेना चाहिए NCB प्रोटेक्शन कवर

यदि आप संचित NCB की रक्षा करना चाहते हैं, तो NCB प्रोटेक्शन ऐड-ऑन का विकल्प चुनें. इस ऐड-ऑन के लिए थोडा ज्यादा भुगतान करके आप प्रीमियम पर अधिक बचत कर सकते हैं. सभी कार मालिक जो प्रीमियम कोस्ट कम रखना चाहते है, उन्हें NCB प्रोटेक्शन कवर का विकल्प चुनना चाहिए. यहां तक कि अगर पॉलिसीधारक साल में 1-2 क्लेम करता है, तो भी NCB प्रोटेक्शन कवर लेना चाहिए. महंगी कारों के मालिकों के लिए NCB प्रोटेक्शन कवर फायदेमंद रहेगा.

क्या ध्यान रखेंगे 

NCB प्रोटेक्शन ऐड-ऑन खरीदते समय विभिन्न बीमाकर्ताओं की ऐड-ऑन प्रीमियम दर की तुलना करें. ऐसा बीमाकर्ता चुनें जो कम दर वसूल करे ताकि आप प्रीमियम लागत पर भी बचत कर सकें.

Published - August 14, 2021, 04:49 IST