क्या होता है पुराने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को दोबारा बहाल कराने का फायदा

अपनी बचत में से इलाज का खर्च उठाने की बजाए या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में नया कवर लेने की जगह, आप रेस्टोरेशन के फायदे उठा सकते हैं.

High Sum Assured Plan, financial shield, port plan, health insurance, irda, health insurance policy

आपको नो-क्लेम बोनस दिया जाता है. सबसे जरुरी होता है कि सही इंश्योरेंस ब्रोकर को चुनें जो आपको सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में मदद कर सके

आपको नो-क्लेम बोनस दिया जाता है. सबसे जरुरी होता है कि सही इंश्योरेंस ब्रोकर को चुनें जो आपको सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में मदद कर सके

हम हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) पॉलिसी को इसलिए लेते हैं कि किसी भी आपात स्थिति में हमें फाइनेंशियल प्रॉब्लम का समना ना करना पड़े. इससे हमें और परिवार दोनों को सुरक्षा का कवच मिल जाता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर एक साल में एक से ज्यादा बार आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो फिर क्या होगा? क्या आप पूरी सम इंश्योर्ड रकम का इस्तेमाल कर पाएंगे. वर्तमान में महामारी के दौर में ऐसे कई केस देखने को मिल हैं, जहां परिवार के एक से ज्यादा सदस्यों को कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें दो दो बार अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई.

क्या होता पॉलिसी को दोबारा बहाल करने से

क्या आपने सोचा है कि इस साल इंश्योरेंस कवर का पूरा इस्तेमाल करने के बाद आप कितना और कवर हासिल कर सकते हैं? अपनी बचत में से इलाज का खर्च उठाने की बजाए या नया कवर लेने की जगह, आप रेस्टोरेशन के फायदे उठा सकते हैं. एक व्यक्ति के साथ पूरे परिवार के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) प्लान में रेस्टोरेशन का विकल्प मिलता है. यह प्लान में एक अतिरिक्त सुविधा मिलती है और एक साल में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
सम इंश्योर्ड प्लान खत्म होने के लेवल के आधार पर दो प्रकार के रेस्टोरेशन बेनेफिट प्लान होते हैं. ये फायदे सम इंश्योर्ड कवर के पूरी तरह (जब इंश्योरेंस की राशि पूरी तरह खत्म) या आधा खत्म (कुछ हिस्सा खत्म) होने पर भी काम करते हैं.

क्यों हमें रेस्टोरेशन का फायदा उठाना चाहिए?

अलग-अलग उम्र के सदस्यों वाली फैमिली के वर्तमान फ्लोटर प्लान में रेस्टोरेशन करने का चुनाव एक अच्छा फैसला है. इस दौरान, ज्यादा इंश्योरेंस कवरेज में रेस्टोरेशन के फायदा वर्तमान बीमारी या एक्सीडेंट में मिलता है.

बीमा राशि का 100% हिस्सा दोबारा रेस्टोरेशन कर दिया जाता है

बजाज आलियांज जनरल में रिटेल के हेड गुरदीप सिंह बत्रा ने बताया कि “बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस में, हमारे पास सम इंश्योर्ड राशि रेस्टोरेशन और रिचार्ज के फायदे मिलते हैं. सम इंश्योर्ड रि-इंस्टेटमेंट केस के मामले में, बीमा राशि का 100% हिस्सा दोबारा रेस्टोरेशन कर दिया जाता है, जो पॉलिसी में क्लेम के चलते खत्म हो चुका होता है. दोबारा बहाल किया गया सम इंश्योर्ड शेष पॉलिसी अवधि के दौरान दावों पर लागू होती है, लेकिन इससे आगे इसका विस्तार नहीं किया जा सकता है. ये फायदा हर साल लॉन्ग टर्म पॉलिसी के दौरान लागू होता है. रिचार्ज बेनेफिट के मामले में, अगर क्लेम का अमाउंट लिमिट से ऊपर हो जाता है तो सम इंश्योर्ड को आधार पॉलिसी SI के 20% यानि अधिकतम 5 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है. और उसी क्लेम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां SI खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि “इन दोनों कवर में कोई अतिरिक्त प्रीमियम शुल्क नहीं देना होगा, ये हेल्थ गार्ड प्लैटिनम प्लान में शामिल है. ”

ध्यान देने वाली बातें

पॉलिसीहोल्‍डर को यह ध्यान रखना चाहिए कि दोबारा बहाल की गई राशि को अगले पॉलिसी साल में कैरी फॉर्वड नहीं किया जाएगा. यह स्थिति बनी रहेगी, भले ही आप बहाल की गई रकम का पॉलिसी वर्ष में इस्तेमाल करने में असक्षम रहते हैं. साथ ही ये भी ध्यान रखने लायक बात है कि कभी-कभी सम एश्योर्ड तभी बहाल होता है जब आप पॉलिसी अवधि के भीतर इसे एक ही क्लेम में राशि को खत्म कर देते हैं. साथ ही, एक ही व्यक्ति एक वक्त में बहाल की गई रकम का इस्तेमाल कर सकता है.
इसके अलावा बहाली का फायदा केवल अलग अलग बीमारियों के लिए मौजूद है, न कि पॉलिसी अवधि में एक ही बीमारी या चोट के लिए. दोबारा बहाल की गई बीमा की रकम का फायदा केवल भविष्य के क्लेम के लिए ही हो सकता है. और पॉलिसी के पहले साल में किए गए दावे में इसका फायदा नहीं मिलता है. इसलिए, नियम शर्तों को देखते हुए, आप ज्यादा बीमा राशि वाली पॉलिसी खरीदने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं क्योंकि यह आपको ज्यादा कवरेज प्रदान करेगी.

Published - July 29, 2021, 07:41 IST