गंभीर बीमारियों का पारिवारिक इतिहास है, तो लेना ही चाहिए क्रिटिकल इलनेस प्लान

क्रिटिकल इलनेस प्लान को जीवन या स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के साथ राइडर के तौर पर भी खरीदा जा सकता है.

LIC, CANCER COVER POLICY, POLICY, ONLINE MODE, PREMIUM, LOAN

PIXABAY - एक्सपर्ट के मुताबिक सीनियर सिटिजन के लिए कैंसर केयर ना लें, उनके इलाज के लिए अलग पॉलिसी या फंड्स जमा करें. सीनियर सिटिजन के लिए सालाना 1 लाख रुपये तक का प्रीमियम हो सकता है.

PIXABAY - एक्सपर्ट के मुताबिक सीनियर सिटिजन के लिए कैंसर केयर ना लें, उनके इलाज के लिए अलग पॉलिसी या फंड्स जमा करें. सीनियर सिटिजन के लिए सालाना 1 लाख रुपये तक का प्रीमियम हो सकता है.

Critical Illness Rider: बदलती जीवन शैली, जीवन स्तर में बढ़ती जटिलताएं और स्वास्थ्य खर्चों को ध्यान में रखते हुए हमारे पास स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा होना आवश्यक है. फिर भी, कई बार केवल जीवन और स्वास्थ्य बीमा ही पर्याप्त नहीं हो सकता, क्योंकि कुछ ऐसी गंभीर बीमारियाँ हैं, जो जीवन में प्रारंभिक अवस्था में प्रकट नहीं होती हैं और समय के साथ गंभीर हो जाती हैं. ये बीमारियां भारी मात्रा में पैसा भी बहा देती हैं. इससे बचने के लिए एक्सपर्ट क्रिटिकल इलनेस राइडर लेने की सलाह देते है.

क्रिटिकल इलनेस राइडर क्या है

क्रिटिकल इलनेस राइडर्स वे अतिरिक्त कवर हैं, जिन्हें आप एक नियमित बीमा पॉलिसी के अलावा चुन सकते हैं. बीमा के साथ यदि राइडर हो, तो भविष्य सुरक्षित रहने के साथ ही पैसे की बचत करके कठिन परिस्थितियों को सुविधाजनक बनाया जा सकता है. अगर किसी बीमाधारक के पास एक से अधिक क्रिटिकल इलनेस पॉलिसी है, तो सभी बीमा कंपनियां पूरा सम इंश्योर्ड देंगी.

कौन सी गंभीर बीमारियां होती हैं कवर

कुछ कंपनियों के प्लान के तहत 10 प्रमुख बीमारियां ही कवर होती हैं, वहीं कुछ कंपनियां 40 से भी अधिक गंभीर बीमारियों का कवर देती है. इन प्लान के तहत कैंसर, कोरोनरी अर्टरी बाईपास सर्जरी, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी फेल्योर, आओर्टी सर्जरी, हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, प्रमुख ऑर्गन ट्रांसप्लांट और पैरालिलिस को कवर किया जाता है.

अलग से प्लान लेना चाहिए या राइडर बेहतर है?

क्रिटिकल इलनेस प्लान को जीवन या स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के साथ राइडर के तौर पर भी खरीदा जा सकता है, लेकिन अलग से क्रिटिकल इलनेस प्लान लेने पर अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी। यानी सम इंश्योर्ड और कवर को लेकर बेहतर फैसला ले सकेंगे. आमतौर पर राइडर के तहत महज उतना ही कवर मिलता है, जितना बेस पॉलिसी का है.

उम्र का ध्यान रखें

क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस प्लान को कम उम्र में ही ले लेना चाहिए, ताकि प्रीमियम के रूप में कम राशि चुकानी पड़े. अधिक उम्र में इस प्रकार का प्लान खरीदने का एक और नुकसान यह है कि फिर कम बीमारियों को लेकर ही कवरेज मिल सकता है.

क्लेम अवधि

विभिन्न बीमा कंपनियों ने गंभीर बीमारियों के इलाज के बाद या पॉलिसी खरीदने के बाद क्लेम के लिए कुछ निर्धारित अवधि तय की है। जैसे कि कुछ बीमा कंपनियां पॉलिसी खरीदने के 90 दिनों के बाद कवरेज राशि देती हैं और गंभीर बीमारियों का इलाज होने के 30 दिनों बाद तक जीवित रहने पर क्लेम का मौका देती है. कुछ बीमा कंपनियां विदेशों में भी इलाज को लेकर कवरेज का लाभ देती हैं.

क्या करना चाहिए?

यदि आपके परिवार में ऐसी गंभीर बीमारियों का इतिहास रहा है, तो बेशक आपको क्रिटिकल इलनेस राइडर शामिल करनी चाहिए, जो आपकी वित्तीय चिंता को कम कर सकता है. हालांकि, इस प्रकार के बीमा कवरेज में कुछ कमियां और शर्तें हैं, जैसा कि सभी प्रकार के बीमा के साथ होता है, आपको उस पॉलिसी को खोजने के लिए खरीदारी करनी चाहिए, जो आपकी आवश्यकताओं और स्थिति को सर्वोत्तम रूप से पूरा करती हो.

Published - July 24, 2021, 05:21 IST