LIC का कैंसर केयर प्लान है फायदेमंद, जानिए दूसरी कंपनियों के कैंसर प्लान के फीचर्स

Cancer Insurance Plans: LIC के अलावा HDFC Life, ICICI Pru, Max Life और SBI Life जैसी बीमा कंपनियां कैंसर के लिए प्लान्स ऑफर करती हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 11, 2021, 05:03 IST
want to buy cancer cover, these are a few cancer insurance plans

Pixabay - LIC का कैंसर कवर (905) प्लान दूसरे प्लान के मुकाबले अधिक फायदेमंद हो सकता है.

Pixabay - LIC का कैंसर कवर (905) प्लान दूसरे प्लान के मुकाबले अधिक फायदेमंद हो सकता है.

Cancer Insurance Plans: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 2025 तक भारत में कैंसर केस की संख्या 12% बढ़ सकती है. 2025 तक पुरुषों में कैंसर के मामले 7,63,575 और महिलाओं में 8,06,218 होने की संभावना है. कैंसर को हराने के लिए एक लंबी जंग लड़नी पड़ती है और पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ साथ काफी स्ट्र्रॉन्ग मेंटल हेल्थ भी जरूरी है. 2017-18 में सरकारी अस्पताल में कैंसर केयर का औसतन खर्च 1,16,218 रुपये था, वहीं निजी अस्पताल में ये 1,41,774 रुपये था. इन आंकड़ों को देखते हुए कैंसर इंश्योरेंस का महत्व बढ़ जाता है. मार्केट में कई कंपनियां कैंसर की बीमारी से लड़ने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बेच रही हैं, और एक्सपर्ट के मुताबिक, LIC का कैंसर कवर (905) प्लान काफी फायदेमंद हो सकता है.

दूसरी कंपनियों के कैंसर इंश्योरेंस प्लान्स

LIC के अलावा भी कई ऐसे कंपनियां हैं जो कैंसर पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान उपलब्ध करवा रहे हैं. इनमें HDFC Life Cancer Care, ICICI Pru Cancer Protect, Max Life Cancer Insurance Plan, SBI Sampoorna Cancer Suraksha शामिल हैं.

मैक्स लाइफ के कैंसर इंश्योरेंस प्लान में न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 65 साल है तो वहीं सम एश्योर्ड न्यूनतम 10 लाख रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये है. इसके अलावा HDFC Life के कैंसर केयर प्लान में न्यूनतम उम्र पांच साल है और अधिकतम 65 साल है. इसमें भी सम एश्योर्ड न्यूनतम 10 लाख और अधिकतम 50 लाख है.

LIC के प्लान में उम्र, टर्म और सम एश्योर्ड

LIC के इस प्लान को 20 साल की उम्र से लेकर 65 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. इस पॉलिसी का न्यूनतम टर्म 10 साल है तो वहीं अधिकतम टर्म 30 साल है. वहीं कैंसर कवर के इस प्लान में LIC ने सम एश्योर्ड भी निर्धारित की हुई है. इस प्लान के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये तो वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये है.

प्रीमियम भुगतान

LIC कैंसर कवर (905) प्लान के तहत सालाना या अर्धवार्षिक आधार पर प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है. यह नोन-लिंक्ड, नियमित प्रीमियम भुगतान स्वास्थ्य बीमा योजना है जो कुछ निश्चित नियमों और शर्तों के अधीन पॉलिसी अवधि के दौरान निर्दिष्ट प्रारंभिक या प्रमुख चरण के कैंसर के मामले में निश्चित लाभ प्रदान करता है. इस प्लान के तहत दो तरह के विकल्प हैं जिनसे लाभ हासिल किए जा सकते हैं. इन दो विकल्पों में से एक को प्लान को शुरू करते वक्त चुना जाना जरूरी है.

न्यूनतम प्रीमियम

50 साल की उम्र या अधितकम 75 साल की उम्र में ये पॉलिसी खत्म होगी. वहीं इस पॉलिसी पर कोई लोन नहीं मिलता और न ही इस प्लान की कोई सरेंडर वैल्यू है. सभी मोड के लिए इस प्लान के तहत 2,400 रुपये न्यूनतम प्रीमियम है. इस प्लान के तहत आंन्कोलॉजिकल प्रक्रिया, सर्जरी, अस्पताल में भर्ती, विकिरण, कीमोथेरेपी, कैंसर के लिए दवा, पीईटी स्कैन आदि की लागत से बचाने में मदद मिलेगी.

ये हैं विकल्प

पहले विकल्प के तहत मूल बीमित राशि पूरी अवधि के दौरान एक जैसी रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की राशि भी समान रहेगी. वहीं दूसरे विकल्प के तहत पहले पांच सालों तक सम एश्योर्ड में या निर्दिष्ट कैंसर के निदान तक बीमित राशि में 10% का इजाफा होगा. वहीं इसके प्रीमियम में भी बदलाव होगा.

Published - October 11, 2021, 05:03 IST