जीवन बीमा न सिर्फ आपको सुरक्षा लाभ प्रदान करता है बल्कि कई अन्य फायदे भी प्रदान करता है. उदाहरण के लिए, कुछ जीवन बीमा योजनाएं आपको टैक्स बचाने और पैसे बनाने में मदद कर सकती हैं. हालांकि, जीवन बीमा योजना खरीदने के दौरान, आपकी प्राथमिकता पैसे बनाने को लेकर नहीं होनी चाहिए, बल्कि खुद के साथ-साथ आपके परिवार की सुरक्षा के लिए होनी चाहिए. अधिकतर पॉलिसी होल्डर कम प्रीमियम के साथ लाइफ इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं. एक संभावित खरीदार के तौर पर आप कई तरह से प्रीमियम में कमी ला सकते हैं. ये कौन-कौन से तरीके हैं, आइए देखते हैंः
कम उम्र में ही खरीदें इंश्योरेंस
कम उम्र में लाइफ इंश्योरेंस खरीदना बेहतर रहता है. ना सिर्फ आपको कम प्रीमियम का लाभ मिलता है, बल्कि आपका प्रपोजल फॉर्म भी तेजी से प्रोसेस हो जाता है. आप जिम्मेदारी बढ़ने के साथ बाद में सम एश्योर्ड को बढ़वा सकते हैं. जानकारों की मानें तो इसके लिए 28-30 की उम्र सबसे सही है.
स्वस्थ जीवन शैली को मेंटेन करना
आपका प्रीमियम उम्र के साथ बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जीवनशैली किस प्रकार की है. अगर आप प्रीमियम को कम रखना चाहते हैं तो धूम्रपान और शराब के सेवन से स्पष्ट तौर पर बचना चाहिए. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रपोजल फॉर्म भरते समय आपको इन आदतों के बारे में सच्चाई के साथ जानकारी देनी चाहिए. अगर आप घूम्रपान करते हैं या शराब पीते हैं और प्रपोजल फॉर्म भरते समय इस चीज को छिपा लेते हैं तो इसे फ्रॉड समझा जाएगा और इंश्योरेंस कंपनी इस वजह से आपको बाद में क्लेम देने से इनकार कर सकती है.
इसी तरह आपको इंश्योरेंस कंपनी के खर्चे पर मेडिकल टेस्ट कराना पड़ सकता है. अगर टेस्ट में किसी तरह के जोखिम वाले मेडिकल कंडीशन का खुलासा होता है तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है. ऐसे में आपको उचित डायट और व्यायाम के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी जाती है.
पॉलिसी में तुलना करें
पॉलिसी खरीदें तो पहले कई पॉलिसी के बीच अच्छी तरह तुलना करें. विभिन्न पॉलिसियों का प्रीमियम, क्लेम सेटलमेंट रेश्यो, कुल कवर राशि और मिलने वाली सुविधाओं के बीच तुलना करनी चाहिए. आप इस काम के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स की भी मदद ले सकते हैं.
राइडर सोच समझ कर ही लें
राइडर बिना किसी कारण के नहीं खरीदने चाहिए. राइडर से मतलब पॉलिसी के साथ अन्य सुविधाएं लेने से हैं. कंपनियां सस्ते राइडरों का ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती हैं लेकिन जरूरत के मुताबिक ही इन्हें खरदीना चाहिए. राइडर आपके प्रीमियम का बोझ बढ़ाते हैं.
ऑनलाइन खरीदिए
डिजिटाइजेशन से पॉलिसी खरीदना काफी आसान हो गया है. आप महज कुछ क्लिक्स में पॉलिसी खरीद सकते हैं. अधिकतर मौकों पर ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने पर आपको कम प्रीमियम देना पड़ता है क्योंकि आप सीधे इंश्योरेंस कंपनी से पॉलिसी खरीदते हैं और उसमें कोई इंटरमीडियरी शामिल नहीं होता है. इस तरह इंश्योंरेंस कंपनी कमीशन बचा लेती है और इसका लाभ ग्राहकों को कम प्रीमियम के रूप रूप में मिल जाता है.