ट्रैवल इंश्योरेंस है तो सफर में नो टेंशन, जानें क्या हैं नियम और कैसे लेते हैं क्लेम

फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आपका, आपके जीवनसाथी का और आप पर निर्भर दो बच्चों को कवर किया जाएगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 11, 2021, 03:54 IST
travel insurance: know what are the rules and how to claim

image: pixabay, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत 16 साल से 35 साल के लोगों को कवर मिलेगा.

image: pixabay, स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत 16 साल से 35 साल के लोगों को कवर मिलेगा.

अगर आप यात्रा करने के शौकीन हैं या ऑफिस के काम से अक्सर आपको यात्रा पर जाने की जरूरत पड़ती है तो ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में जानना बहुत जरूरी है. जिस तरह से लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस जरूरी है, उसी तरह से ट्रैवल इंश्योरेंस का भी महत्व है. ट्रैवल इंश्योरेंस में आपकी यात्रा को कवर किया जाता है. इस इंश्योरेंस के तहत अगर यात्रा में आपके साथ किसी भी तरह की अनहोनी जैसे कि दुर्घटना, स्वास्थ्य समस्या, सामान चोरी होना, फ्लाइट छूट जाने जैसी समस्याएं होती हैं तो, संबंधित बीमा कंपनी आपको उचित मुआवजा देती है. यह इंश्योरेंस सिर्फ विदेश यात्रा के लिए ही नहीं, बल्कि घरेलू सफर के लिए भी मिलता है.

पॉलिसी लेने से पहले यह जान लें

अगर आप किसी पॉलिसी को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो उसमें यह देखें कि इसमें देश और विदेश यात्रा दोनों ही कवर हो रही हैं या नहीं. साथ ही यह समझ लें कि आपको उसमें क्या-क्या कवर मिल रहा है. इंश्योरेंस एजेंट से अपने मन में उठ रहे सभी संदेह और आशंका से जड़े सवाल जरूर करें.

नियम और शर्तें क्या हैं, यह जानना बेहद जरूरी है. यहां एक बात यह भी जान लें कि ट्रैवल इंश्योरेंस आमतौर पर सफर के एक खास पीरियड तक के लिए ही कवर उपलब्ध कराता है. हालांकि कुछ कंपनियां ज्यादा सफर करने वाले के लिए कुछ खास पॉलिसी भी दे सकती हैं.

विदेश में क्लेम की नौबत आ जाए तो

अगर आप विदेश यात्रा पर निकले हैं और उस देश में किसी वजह से क्लेम करने की स्थिति पैदा हो जाए तो इसकी जानकारी भी आपको रहनी चाहिए. आमतौर पर पॉलिसी में हॉट नंबर दिए होते हैं, इसपर क्लेम की जानकारी दें. आपको वहां की लोकल पुलिस, दूतावास या ट्रांसपोर्ट कंपनी को भी इसकी जानकारी दें. इसके लिए इंश्योरेंस करने वाले को भी इसकी जानकारी दें.

यात्रा बीमा के लिए जरूरी योग्यता

ट्रैवल इंश्योरेंस कवर लेने से पहले आप योग्यता चेक करे लें. यह निर्भर करता है कि आप किस तरह का इंश्योरेंस ले रहे हैं.
फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आपका, आपके जीवनसाथी का और आप पर निर्भर दो बच्चों को कवर किया जाएगा. वयस्कों की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच की और बच्चों की उम्र 6 महीने से 21 साल तक हो सकती है.
वरिष्ठ नागिरक यात्रा बीमा के तहत किसी शख्स की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत 16 साल से 35 साल के लोगों को कवर मिलेगा.
ग्रुप ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत कम से कम 10 लोगों को कवर मिलेगा.

कैसे खरीदें?

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस टिकट बुकिंग के वक्त ट्रैवल एग्रीगेटर वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. लेकिन यह तभी संभव है जब ट्रैवल एग्रीगेटर का इंश्योरेंस कंपनी से करार हो. नहीं तो आप जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं.

फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक रिगैलिया क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, इंडसइंड बैंक प्लैटिनम औरा क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड इत्यादि के साथ आपको फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस मिलता है.

Published - October 11, 2021, 03:54 IST