बीमा खरीदते वक्त एजेंट की मिस-सेलिंग से रहें सतर्क, इन बातों पर करें गौर

बीमा पॉलिसी बेचते समय कई एजेंट अपनी लुभावनी बातों के जरिये ऐसी पॉलिसी बेचने की कोशिश करते हैं जो दरअसल ग्राहक के हित और जरूरत के हिसाब से सही नही होती

  • Team Money9
  • Updated Date - August 24, 2021, 02:49 IST
insurance, insurance cover, EDLI, EDLI benefits, bank deposit insurance, 9 insurance cover you get free of cost, know here

बैंक जमा पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है

बैंक जमा पर 5 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवरेज मिलता है

भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपके पास इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी है. इश्योरेंस दरअसल बीमा कंपनी और बीमित व्यक्ति के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट है. लेकिन बीमा पॉलिसी बेचते समय कई एजेंट अपनी लुभावनी बातों के जरिये ऐसी पॉलिसी बेचने की कोशिश करते हैं जो दरअसल ग्राहक के हित और जरूरत के हिसाब से सही नही होती है. इसको मिस-सेलिंग कहा जाता है. ग्राहक ने अगर उनकी बातों में आकर गलत पॉलिसी ले ली, तो उन्हें वित्तीय नुकसान हो सकता है.

गारंटीड रिटर्न वाली पॉलिसी बेचने की कोशिश

अक्सर एजेंट ग्राहकों को गारंटीड रिटर्न वाली पॉलिसी (guaranteed return insurance plan) बेचने की कोशिश करते हैं. दरअसल इस तरह की पॉलिसी बीमा और निवेश का मिलाजुला प्रोडक्ट होती है. लेकिन दस साल से ज्यादा की मैच्योरिटी वाले इस प्लान में लगभग पांच फीसदी का रिटर्न मिलता है, जो महंगाई से एडजस्ट करने पर कुछ भी नहीं होता है. अगर इस तरह की पॉलिसी तीन साल से पहले सरेंडर कर दी जाती है तो कोई रकम वापस नहीं मिलती. इसके बाद भी पॉलिसी सरेंडर करते हैं तो आपको बहुत कम रकम मिलती है.

एजेंट के दावों की जांच करें

पॉलिसी बेचते वक्त बीमा एंजेट कई बड़े दावें करते हैं लेकिन जरूरी यह है की उनके हर दावे की आप खुद जांच करें. बिना पूरा पढ़ें पॉलिसी से जुड़े डाक्यूमेंट्स पर साइन न करें. अक्सर बीमा एजेंट यह भी कहते हैं कि सिर्फ आप साइन कर दें बाकी सब मैं कर दूंगा. लेकिन आपको इस बात को नहीं मानना है बल्कि हर चीज अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही साइन करने हैं.

टोल फ्री नंबर

बीमा उत्पाद के बारे सही जानकारी हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद बीमा कंपनी में फोन करें. बीमा कंपनियों के 24 घंटे वाले टोल फ्री नंबर उपलब्ध हैं. इन नंबरों पर फोन कर सारी जानकारी जुटाई जा सकती है.

पेमेंट ऑप्शन का चुनाव

भुगतान का सबसे सुरक्षित ऑप्शन चुनना चाहिए. कैश भुगतान से जितना बचेंगे उतना अच्छा रहेगा. चेक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन तरीकों से पेमेंट करना बेहतर है. इन माध्यमों से भुगतान करने पर आपके पास एक प्रमाण होता है कि आपने किसे पैसा दिए हैं.

लालच में न फसें

इंश्योरेंस के नाम पर फर्जी कॉल आना आजकल बड़ी समस्या बन गया है. फर्जी कॉल करने वाले आपको बड़े-बड़े ऑफर देने का लालच दे सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि प्रामाणिक बीमा चैनल से ही पॉलिसी खरीदें. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने का प्लान है तो जांच लें कि बीमाकर्ता वेबसाइट का डोमेन असली है या नहीं.

यूलिप खरीदते समय ध्यान रखें

यूलिप यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) एक पारंपरिक जीवन बीमा योजना है, जिसके तहत कंपनी म्यूचुअल फंड में निवेश करती है. यह बेहतर रिटर्न दे सकता है लेकिन यूलिप की लागत बहुत अधिक है. यह आपके रिटर्न को कम करता है. यूलिप में 5 साल का लॉक-इन भी होता है.

Published - August 24, 2021, 02:49 IST