VIDEO: टर्म इंश्योरेंस खरीदना क्यों है ज़रूरी और किस उम्र में खरीदें? समझिए पूरी बात

Term Insurance- टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की वित्तीय मदद कर पाएगा. इसलिए खुद के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए ही सही टर्म इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करें.

Term Insurance, Term Insurance benefits, Policy Bazaar, Santosh agarwal, Term Insurance premium, Term Insurance age, Term Insurance cover, Term Insurance claim process

इंश्योरेंस केवल एक ज़रूरी खर्च नहीं बल्कि आपका सुरक्षा कवच है. इंश्योरेंस की बारीकियों को समझने के लिए हम लेकर आए हैं इंश्योरेंस की बात, Policybazaar के साथ. भारत में केवल 3.7 परसेंट लोगों के पास ही इंश्योरेंस है यानि आबादी का एक बड़ा हिस्सा बिना इंश्योरेंस कवर के है. और ये बड़ा हिस्सा शायद ये नहीं समझ रहा कि इंश्योरेंस नहीं खरीदकर वो अपनों के साथ कितना अन्याय कर रहें हैं. खासतौर पर अगर वो अपने घर के इकलौते कमाई करने वाले सदस्य हैं. अगर उनकी ही कमाई से घर चल रहा है, बच्चों की स्कूल फीस दी जाती है और लोन चुकाया जा रहा है तो उन्हें सोचना होगा कि अगर वो नहीं रहे तो उनके परिवार का क्या होगा? ऐसे वक्त एक टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार की वित्तीय मदद कर पाएगा. इसलिए खुद के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए ही सही टर्म इंश्योरेंस को नज़रअंदाज़ न करें. तो अपने लिए कैसे चुनें टर्म इंश्योरेंस और क्यों हैं ये जरूरी हमने इस पर बात की PolicyBazaar की CBO, लाइफ इंश्योरेंस, संतोष अग्रवाल से.

आपके पास क्यों होना चाहिए टर्म इंश्योरेंस?
टर्म इंश्योरेंस एक बेसिक जीवन बीमा पॉलिसी है जो आपके लाइफ को एक सुरक्षा का कवर देती. PolicyBazaar की CBO, लाइफ इंश्योरेंस, संतोष अग्रवाल बताती हैं कि कई बार लोग इसे खरीदना इसलिए टालते हैं क्योंकि वो इसे एक खर्च मानते हैं. लोकिन इस जीवन बीमा का प्रीमियम महंगा नहीं होता और 400 रुपए तक के प्रीमियम पर आपको अच्छा खासा लाइफ कवर मिल सकता है. परिवार में मुख्य कमाने वाले के पास टर्म इंश्योरेंस होना चाहिए. अगर बीमाधारक की अचानक मृत्यु हो जाए तो परवार को बीमा की पूरी रकम यानि सम इंश्योर्ड मिल जाती है.

टर्म इंश्योरेंस का कवर कैसे तय करें?
PolicyBazaar के CBO, लाइफ इंश्योरेंस, संतोष अग्रवाल के मुताबिक, एक थंबरूल है जिसे अपनाकर आप खुद ही तय कर सकते हैं कि आपको कितना बड़ा कवर लेना चाहिए. अपनी आय के आधार पर बीमा का कवर तय कीजिए. आय के 15-20 गुना का जीवन बीमा होना ही चाहिए. साथ ही में आप किस उम्र में खरीद रहें हैं वो भी बीमा कवर को निर्धारित करने में मदद करेगा. अगर आप 30 साल से कम उम्र के हैं तो आय का 25-30 गुना का कवर लें. 30-45 साल के बीच हैं तो आय का 15-20 गुना का बीमा लें और 45 साल से ऊपर है तो आय की 10 गुना रकम का बीमा होना चाहिए. आपकी कमाई पर कितने लोग निर्भर हैं और कितनी फाइनेंशियल जिम्मेदारियां है, इसका आंकलन ज़रूरी है.

क्यों कम उम्र में टर्म इंश्योरेंस लेने में है फायदा?
जल्दी टर्म इंश्योरेंस खरीदने में समझदारी हैं. संतोष अग्रवाल के मुताबिक, कम उम्र में आप सस्ते प्रीमियम पर बीमा लॉक कर पाएंगें. कम उम्र वालों को कम प्रीमियम देना होता है और एकबार जो प्रीमियम आप देते हैं वो आगे के लिए फिक्स हो जाता है. इसलिए जितनी जल्दी खरीदा जाए टर्म इंश्योरेंस उतने फायदे में आप रहेंगे.

ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदना बेहतर
जब आप टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदते हैं तो किसी किसी मध्यस्थ (इंटरमीडियरी) को कमीशन नहीं देना होता. ये आपके लिए प्रीमियम की कीमत को कम कर देता है और इंश्योरेंस सस्ता मिल जाता है. जब आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो खुद ही सारे डीटेल्स भरते हैं तो कहीं किसी एजेंट द्वारा गतल जानकारी भरने का डर भी नहीं रहता.

क्लेम की प्रक्रिया
PolicyBazaar के CBO, लाइफ इंश्योरेंस, संतोष अग्रवाल के मुताबिक बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन के जरिए आप क्लेम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और क्लम जल्दी मिल भी जाता है. कुछ कागजात आपको जमा करना पड़ता है जैसे कि मृत्यु प्रमाणपत्र, KYC और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. क्लेम का पैसा सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाता है.

पूरी बातचीत का वीडियो यहां देखें

Published - April 21, 2021, 07:35 IST