बाजार में भारी बिकवाली होना बाकी
अभी बाजार में और भी ज्यादा गिरावट आने वाली है, ऐसा दावा Brokerage Firm Nuvama Institutional Equities की रिसर्च नोट में किया जा रहा है. रिसर्च नोट में Stock Market Bottom बनने का भी जिक्र किया गया है. तो नुवामा की इस रिपोर्ट में बाजार को लेकर क्या कहा गया है? बाजार में कब तक बॉटम बनेगा? नुवामा ने Indian Share Market में और गिरावट आने की बात क्यों कही है? ये हम आपको Money9 के इस वीडियो में विस्तार से बताने वाले हैं-
Published - March 12, 2025, 05:32 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।