Saral pension scheme: बीमा कंपनियां एक अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना शुरू करने जा रही है. बीमा नियामक IRDAI ने 25 जनवरी में इंश्योरेंस कंपनियों को सरल पेंशन योजना लागू करने के निर्देश जारी किए थे. सरल पेंशन प्लान में पॉलिसी होल्डर 2 तरह के एन्युटी (Annuity) प्लान चुन सकेंगे. सभी इंश्योरेंस कंपनियां 1 अप्रैल 2021 या उससे पहले सरल पेंशन योजना के नाम से एक स्टैंडर्ड पॉलिसी बाजार में लाएंगी. सभी कंपनियों के प्लांस के रेट अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन, पेंशन का नाम सरल पेंशन ही होगा. इसके आगे जिस कंपनी की पॉलिसी लेंगे, उस कंपनी का नाम जुड़ा होगा.
क्या है Annuity?
किसी पेंशन प्लान में आपकी जमा की गई राशि के बदले बीमा कंपनी जो सालाना राशि देने का वादा करती हैं उसे वार्षिक (Annuity) कहा जाता है. रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए पेंशन प्लान के तहत इसकी सुविधा निवेशक को मिलती है. गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए ये योजना काफी अहम साबित हो सकती है.
तुरन्त शुरू होगी पेंशन
सरल पेंशन योजना (Saral pension scheme) एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है. मतलब पॉलिसी लेते ही उसकी पेंशन शुरू हो जाएगी. पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना ये चुनने का विकल्प ग्राहकों के पास रहेगा. जिस मोड का ग्राहक चुनाव करेंगे, उसी हिसाब से पेंशन शुरू होगी. अगर मंथली का चुनाव करेंगे तो एक महीने बाद, तिमाही में तीन महीने बाद, छमाही में छह महीने बाद और ईयरली में एक साल बाद पेंशन शुरू हो जाएगी.
पेंशन प्लान में दो ऑप्शन
सरल पेंशन योजना (Saral pension scheme) सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है. पॉलिसी लेते ही पूरा प्रीमियम चुकाना होगा. इसके बाद पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की रकम मिलती रहेगी. पेंशन प्लान में दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला, 100 फीसदी रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस वाली लाइफ एन्युटी. यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए होगा. मतलब पॉलिसी होल्डर जब तक जीवित रहेगा, तब तक उसे पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद पॉलिसी होल्डर के नॉमिनी को बेस प्रीमियम का पैसा मिल जाएगा. दूसरा ऑप्शन- जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है. इसमें पति-पत्नी दोनों पेंशन के पात्र होंगे. जो लंबी अवधि तक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. पेंशन की रकम दोनों होल्डर को बराबर मिलेगी. जब दोनों जीवित नहीं होंगे, तब नॉमिनी को बेस प्राइस का पैसा मिल जाएगा.
Must Read: महंगाई वाली गर्मी:1 अप्रैल से AC होंगे महंगे, TV-गाड़ियां और स्मार्टफोन के भी बढ़ेंगे दाम
कौन ले सकता है पॉलिसी?
सरल पेंशन योजना में 40 साल का कोई भी व्यक्ति (महिला या पुरुष) पॉलिसी खरीद सकता है. अधिकतम 80 साल का कोई व्यक्ति इस योजना को ले सकता है. योजना में मिनिमम पेंशन के आधार पर ही मिनिमम इनवेस्टमेंट की राशि तय होगी. मंथली पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम महीने में 1 हजार रुपए का निवेश करना होगा. उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3 हजार का निवेश करना होगा. इसमें पूरे जीवन पेंशन मिलती है. अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है और इलाज के लिए पैसे चाहिए तो सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को वापस ले सकते हैं. इसके अंतर्गत गंभीर बीमारियों की कुछ लिस्ट दी गई है, जिसके लिए पॉलिसी सरेंडर कर पैसा वापस निकाल सकते हैं.
मिलता है लोन का भी फायदा
सरल पेंशन प्लान में लोन लेने का भी ऑप्शन है. योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह जानना जरूरी है कि कितना पैसा लगाएंगे और कितना पैसा मिलेगा. इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है क्योंकि यह योजना 1 अप्रैल से लागू होगी. लागू होने के बाद ही नियम और शर्तें तय होंगी.