रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने OPD कवर किया लॉन्च

डिजिटल केयर मैनेजमेंट पॉलिसी नाम का एक OPD प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसे रेगुलर आउटपेशेंट एक्सपेंस को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - October 7, 2021, 11:36 IST
Insurance Policy, insurance, policy documents, nominee, cover

इंश्योरर को कंट्रोल एनवायरमेंट में नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को टेस्ट करने की परमिशन है, जिसके लिए रेगुलेटर कुछ छूट भी देता है

इंश्योरर को कंट्रोल एनवायरमेंट में नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को टेस्ट करने की परमिशन है, जिसके लिए रेगुलेटर कुछ छूट भी देता है

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (RGICL) ने डिजिटल केयर मैनेजमेंट पॉलिसी नाम का एक OPD प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसे रेगुलर आउटपेशेंट एक्सपेंस को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है. प्रोडक्ट को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के रेगुलेटरी सैंडबॉक्स गाइडलाइन के तहत मंजूरी मिली है. रेगुलेटरी सैंडबॉक्स (RS) गाइडलाइन के तहत इंश्योरर को कंट्रोल एनवायरमेंट में नए और इनोवेटिव प्रोडक्ट को टेस्ट करने की परमिशन है, जिसके लिए रेगुलेटर कुछ छूट भी देता है.

OPD हेल्थ एक्सपेंडिचर का एक बड़ा हिस्सा बन गया है क्योंकि चार्ज काफी महंगे हैं. भारत में आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंस बहुत ज्यादा है लगभग 62%. विकसित देशों में, यह लगभग 10-16% है. दक्षिण अफ्रीका में, यह सिर्फ 7.72% और चीन में लगभग 35% है.

कोविड -19 महामारी ने भी OPD ट्रीटमेंट के खर्च में बढ़ोतरी की है, जिससे भारत में आउटपेशेंट ट्रीटमेंट पर औसत खर्च करीब 4,000 रुपये से 10,000 रुपये सालाना हो रहा है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का लेटेस्ट ऑफर डिजिटल केयर मैनेजमेंट पॉलिसी के साथ ऐसे आउट-ऑफ-पॉकेट खर्चों को कवर करता है.

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के ED और CEO राकेश जैन ने कहा, “कोविड -19 के दौरान लोग वायरस के डर की वजह से डॉक्टर क्लीनिक या अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं, ऐसे में लोगों ने OPD ट्रीटमेंट के लिए टेली-मेडिसिन, ऑनलाइन फार्मेसी आदि जैसे डिजिटल तरीकों को तेजी से अपनाया. इस तरह, ‘डिजिटल केयर मैनेजमेंट जैसी OPD पॉलिसी शुरू करना जरूरी हो गया जो नए जमाने के डिजिटल-सेवी भारतीय को इस तरह के आउट-ऑफ-पॉकेट एक्सपेंस के फाइनेंशियल बर्डन से कवर करती है.”

फीचर

पॉलिसी OPD से रिलेटेड मेडिकल एक्सपेंस ऑफर करती है जैसे:

मेडिकल एक्सपेंस कवर
ऑनलाइन मेडिकल एक्सपेंस
फार्मेसी एक्सपेंस
इन्वेस्टिगेशन एक्सपेंस
डेंटल और ऑपथैल्मोलॉजी कवर
ऐड-ऑन कवर जैसे ऑनलाइन मेडिसिन बुकिंग और ऑनलाइन इन्वेस्टिगेशन अपॉइंटमेंट

एलिजिबिलिटी

यह पॉलिसी 18-75 साल की उम्र के लोगों के लिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की बीमा राशि प्रदान करती है. इसमें 8 सदस्यों के लिए अधिकतम कवरेज के साथ फैमिली फ्लोटर ऑप्शन भी है. इसके अलावा, मौजूदा पॉलिसी होल्डर के लिए प्रीमियम पर 5% की छूट और कोविड -19 वैक्सीनेशन वाले लोगों के लिए एडिशनल 5% की छूट है.

क्लेम

OPD क्लेम सिर्फ रिम्बर्समेंट के जरिए ही किया जा सकता है. अमाउंट क्लेम करने के लिए पॉलिसी होल्डर ऐप डाउनलोड करके ऑनलाइन भी क्लेम फाइल कर सकते हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरकर और प्रॉपर बिल और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करके अमाउंट क्लेम किया जा सकता है.

क्या आपको खरीदना चाहिए?

आपको व्यापक कवरेज देने के लिए आपकी बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के अलावा रिलायंस डिजिटल केयर मैनेजमेंट एक इम्पोर्टेंट एडिशनल कवर हो सकता है. लेकिन याद रखें कि दी जाने वाली बीमित रकम की तुलना में OPD कवर काफी महंगे होते हैं.

Published - October 7, 2021, 11:36 IST